रामगढ़ : गिद्दी थाना (Giddi Police Station) में रविवार को हुए मारपीट में चार अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है।
महुआटोली भदानीनगर थाना (Bhadaninagar Police Station) रामगढ़ निवासी चारो देवी के लिखित पर गिद्दी थाना कांड संख्या 91/23 के तहत प्राथमिकी में 6 लोगों पर मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है।
इसमें कमलेश बेदिया,रेखा देवी, दीपक बेदिया, राजेंद्र बेदिया चारो फुलसराए निवासी हैं, वहीँ विक्की बेदिया और कुंती देवी दोनों घुटवा निवासी के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज किया गया है।
Case No. 92/23 का मामला दर्ज
वहीं घुटवा, रामगढ़ निवासी कुंती देवी के लिखित पर गिद्दी थाना कांड संख्या 92/23 के तहत प्राथमिकी में 6 लोगों पर मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है।
जिसमें दीपक बेदिया, बबलू बेदिया, फुदवा देवी तीनों कंजगी निवासी और चारो देवी देवी महुआ टोली, चमेली देवी, दीपक की बहन हेसला के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Case No. 93/23 दर्ज
इधर रेलीगढ़ा दोतल्ला निवासी गणेश ठाकुर ने गिद्दी थाना कांड 93/23 के तहत रेलीगढ़ा पक्का धौड़ा निवासी रामराज पाल के विरुद्ध मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है।
Case No. 94/23 का मामला दर्ज
वहीं रेलीगढ़ा पक्का धौड़ा निवासी रामराजपाल ने गिद्दी थाना कांड 94/23 के तहत रेलीगढ़ा दोतल्ला निवासी गणेश ठाकुर और शत्रुघ्न ठाकुर के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज कराया है।