गजब की है हिमाचल की यह लेडी ऑफिसर, ट्रांसफर हुआ तो दिखने लगा…

मंडी उपायुक्त कार्यालय के करीबी सूत्रों और मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि सोशल मीडिया स्टार लेडी अफसर ओशिन का ट्रांसफर प्रशासनिक आधार पर किया गया है क्योंकि उनका काम संतोषजनक नहीं था

News Update
2 Min Read

 Himachal lady officer : संधोल की तहसीलदार ओशिन शर्मा का ट्रांसफर (Oshin Sharma transfer) क्यों किया गया है, इसको लेकर हिमाचल सरकार के किसी भी सीनियर अधिकारी ने कोई टिप्पणी नहीं की है और न ही ये बताया गया है कि उन्हें अबतक कोई पोस्टिंग क्यों नहीं दी गई है।

मंडी उपायुक्त कार्यालय के करीबी सूत्रों और मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि सोशल मीडिया स्टार लेडी अफसर ओशिन का ट्रांसफर प्रशासनिक आधार पर किया गया है क्योंकि उनका काम संतोषजनक नहीं था।

सोशल मीडिया पर लाखों Followers वाली इस अफसर को चाहने वालों ने पूरे हिमाचल को हिला रखा है। लोग ट्रांसफर के कारण जानना चाहते हैं।

हिमाचल की 32 वर्षीय लेडी अफसर ओशिन शर्मा सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव हैं। उनके कई प्लेटफॉर्मों पर आठ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

विशाल पर टॉर्चर के लगाए थे आरोप

हालांकि उनका सोशल मीडिया जुड़ाव केवल कुछ लोगों को ही अस्वीकार्य था। भाजपा के एक विधायक ने भी बिना नाम लिए राज्य विधानसभा में परोक्ष रूप से यह मुद्दा उठाया था। अब ओशिन की सोशल मीडिया उपस्थिति को उनके ट्रांसफर के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बता दें कि ओशिन शर्मा का परिवार मूल रूप से तो चंबा जिले के भरमौर का रहने वाला है, लेकिन इनके पिता धर्मशाला में शिफ्ट हो गए थे। 25 अप्रैल 2021 में ओशिन की शादी धर्मशाला से तत्कालीन BJP विधायक विशाल नेहरियां से हुई थी, जोकि ओशिन का क्लासमेट था।

लेकिन दो महीने बाद ही उन्होंने विशाल पर मारपीट और टॉर्चर (Beatings and Torture) करने के आरोप लगाए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर 11 मिनट का एक Video भी शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपने पति पर परिवार वालों के सामने तीन बार थप्पड़ मारने का आरोप लगाया था। हालांकि, अब दोनों कानूनी तौर पर अलग हो गए हैं।

Share This Article