रोजगार पर वार : सैकड़ों लोगों को नौकरी से धोना पड़ सकता है हाथ, Amazon ने…

अमेजन के इस फैसले से प्रभावित होने वाले कर्मचारियों को सपोर्ट पैकेज दिया जा रहा है।

News Aroma Media
2 Min Read
Top view of a white desktop with magnifying glass over the word JOB

नई दिल्ली : दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के बारे में कहा जा रहा है कि यह अपने प्राइम वीडियो और एमजीएम स्टूडियो डिविजंस से सैकड़ों लोगों को नौकरी से निकालने जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार डिविजन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट माइक हॉपकिंस ने बुधवार को एक ईमेल में इसकी पुष्टि कर दी थी।

टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के अनुसार हॉपकिंस ने इस ईमेल में छंटनी के कारण की बात करते हुए कुछ क्षेत्रों में निवेश कम करते हुए और सबसे ज्यादा असर डालने वाले कंटेंट में निवेश बढ़ाने वाली एक रणनीति बदलाव पर जोर दिया।

हॉपकिंस ने इसे लेकर कहा कि हम जिस तरीके से अपनी पहलों को प्राथमिकता दे रहे हैं वह निश्चित तौर पर हमारे और मजबूत भविष्य को सुनिश्चित करने का काम करेंगी। इसमें प्रोग्रामिंग, मार्केटिंग, प्रोडक्ट और हमारे बिजनेस की पोजिशंस भी अहम भूमिका निभाएंगी।

सेपरेशन पैकेज दे रही है अमेजन

कंपनी अमेरिका में जिन लोगों को काम से निकाल रही है उन्हें उसने नोटिफाई करना शुरू कर दिया है। कंपनी की योजना इस सप्ताह के अंत तक यह काम पूरा कर देने की है।

अमेजन के इस फैसले से प्रभावित होने वाले कर्मचारियों को सपोर्ट पैकेज दिया जा रहा है। इसमें सेपरेशन पेमेंट्स, ट्राजिशनल बेनेफिट्स और करियर ट्रांजिशन में मदद आदि शामिल हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

ट्विच से भी निकाले जाएंगे 500 लोग

दूसरी ओर यह खबर भी है कि अमेजन की लाइव गेम स्ट्रीमिंग कंपनी ट्विच भी कथित तौर पर अपनी वर्कफोर्स के 35 प्रतिशत लोगों को निकालने की तैयारी कर रही है। इस हिसाब से ट्विच के लगभग 500 कर्मचारियों की नौकरी जाने वाली है।

Share This Article