ऐसा डिस्काउंट ऑफर कहीं नहीं मिलेगा, 10 हजार रुपए से कम में घर लाइए स्मार्ट TV

इस समय Amazon पर 32 इंच के कई स्मार्ट TVमौजूद हैं, जिन्हें 10 हजार रुपये से कम में घर लाया जा सकता है

News Aroma Media
5 Min Read

Amazon Bumper Discount : Amazon पर ज़बरदस्त डील (Deal) मिल रही है। बता दें कि पिछले महीनों से कई बार Amazon ढेर सारे सेल ला चूका है।

इस E-Commerce Website ने अपने ग्राहकों को खूब खुश किया है। इसी के साथ इस बार Amazon  पर नया डिस्काउंट आया है।

इस समय Amazon पर 32 Inch के कई स्मार्ट TV मौजूद हैं, जिन्हें 10 हजार रुपये से कम में घर लाया जा सकता है।

इन TV पर नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर (EMI and Exchange Offers) दिया जा रहा है। इसके अलावा, TV पर Bank Discount भी मिल रहा। आइए इस Offer के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ऐसा डिस्काउंट ऑफर कहीं नहीं मिलेगा, 10 हजार रुपए से कम में घर लाइए स्मार्ट TV-Such a discount offer will not be found anywhere, bring home a smart TV for less than Rs 10,000.

- Advertisement -
sikkim-ad

Shinco Smart LED TV

इस स्मार्ट TV की कीमत 9,499 रुपये है। अन्य TVs की तरह इसपर भी सस्ती EMI और 3000 से ज्यादा का Exchange Offer  दिया जा रहा है।

ऐसा डिस्काउंट ऑफर कहीं नहीं मिलेगा, 10 हजार रुपए से कम में घर लाइए स्मार्ट TV-Such a discount offer will not be found anywhere, bring home a smart TV for less than Rs 10,000.

 

इस 32 इंच वाले स्मार्ट TV में OTT App का सपोर्ट दिया गया है। इसमें स्मूथ वर्किंग (Smooth working) के लिए क्वाड कोर प्रोसेसर, Android 8.0, 1 GB RAM और 8 GB storage  दी गई है। इसके अलावा, TVमें 20W स्पीकर के सहित HDMI और USB पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।

अभी खरीदने के लिए यहां इस Link पर करें Click

Coocaa Smart IPS LED TV

यह स्मार्ट TV Amazon पर 7,999 रुपये में मिल रहा है। इस TV को आप 3200 रुपये के Exchange Offer और 384 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं।

ऐसा डिस्काउंट ऑफर कहीं नहीं मिलेगा, 10 हजार रुपए से कम में घर लाइए स्मार्ट TV-Such a discount offer will not be found anywhere, bring home a smart TV for less than Rs 10,000.

इसमें आपको 32 इंच के Display के साथ डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट (Dolby Audio Support) करने वाले पावरफुल स्पीकर और Prime Video, Zee5 व Sony LIV जैसे OTT App का सपोर्ट मिलेगा। यही नहीं TVमें कनेक्टिविटी के लिए दो HDMI और एक USB पोर्ट दिया गया है।

अभी खरीदने के लिए यहां इस Link पर करें Click

Huidi Smart LED TV

यह स्मार्ट TV32 इंच के A+ ग्रेड वाले डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 60hz है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए दो HDMI, 2 USB, Headphone Jack, Built-in Wi-Fi और एक VGA स्लॉट दिया गया है।

साथ ही, TVमें OTT App  का सपोर्ट मिलता है। इस TVमें 20W का साउंडबार स्पीकर (Soundbar Speaker) दिया गया है।

ऐसा डिस्काउंट ऑफर कहीं नहीं मिलेगा, 10 हजार रुपए से कम में घर लाइए स्मार्ट TV-Such a discount offer will not be found anywhere, bring home a smart TV for less than Rs 10,000.

वहीं, इस TVको Amazon से 8,239 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसपर सस्ती EMIऔर 3000 से ज्यादा का Exchange Offer मिल रहा है।

अभी खरीदने के लिए यहां इस Link पर करें Click

VW Smart LED TV

इस स्मार्ट TV में 60Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है, जिसका साइज 32 इंच है। शानदार साउंड के लिए TVमें 20W के स्पीकर (Speaker) दिए गए हैं।

ऐसा डिस्काउंट ऑफर कहीं नहीं मिलेगा, 10 हजार रुपए से कम में घर लाइए स्मार्ट TV-Such a discount offer will not be found anywhere, bring home a smart TV for less than Rs 10,000.

साथ ही, TVमें OTT ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। इस TVकी कीमत 7,999 रुपये है। इसपर 100 रुपये Discount कूपन, सस्ती EMIऔर 3200 रुपये का Exchange Offer मिल रहा है।

अभी खरीदने के लिए यहां इस Link पर करें Click

Redmi 11 Series HD Ready Smart LED TV

Amazon  पर Redmi का यह स्मार्ट TV10,499 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। इस स्मार्ट TVपर 3,200 रुपये का Exchange Offer और 504 रुपये की EMI ऑफर की जा रही है।

इस TVमें 32 इंच का HD डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 1366 x 768 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60hz है। इसमें 20W के दो स्पीकर दिए गए हैं।

ऐसा डिस्काउंट ऑफर कहीं नहीं मिलेगा, 10 हजार रुपए से कम में घर लाइए स्मार्ट TV-Such a discount offer will not be found anywhere, bring home a smart TV for less than Rs 10,000.

 

इनको Dolby Audio, DTS Virtual: X और DTS-HD का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, TVमें Prime Video, Netflix और Disney + Hotstar जैसे OTT App  का सपोर्ट दिया गया है।

साथ ही, स्मार्ट TVमें के साथ ब्लूटूथ वर्जन 5.0, Blu-Ray Player और USB व HD Mi Port जैसे फीचर दिए गए हैं।

अभी खरीदने के लिए यहां इस Link पर करें Click

Share This Article