ले लीजिए यह CCTV Camera, मस्ती से रहिए बाहर, Amazon दे रहा इतना डिस्काउंट..

इस CCTV कैमरा में आप दिन और रात दोनों समय दमदार फुटेज को रेकॉर्ड कर सकेंगे, इसे आप घर और बाहर दोनों जगह इस्तेमाल कर सकते हैं

News Aroma Media
4 Min Read

CCTV Camera in Amazon : बहुत जरुरी हो जाता है नज़र रखना, जब हम घर, दूकान या दफ्तर से दूर रहते हैं। लेकिन नज़र रखने के लिए CCTV कैमरा लगवाना हर किसी के बस की बात नहीं।

Amazon इसमें आपकी मदद करेगा क्योंकि यहां पर आपको CCTV Camera से लेकर सेफ लॉकर, डोर अलार्म जैसे गैजेट्स (Safe Locker, Door Alarm Gadgets) मिल जाएंगे। देखिए इस लिस्ट को।

   ले लीजिए यह CCTV Camera, मस्ती से रहिए बाहर, Amazon दे रहा इतना डिस्काउंट..-Take this CCTV Camera, stay outside with fun, Amazon is giving so much discount..

Yale 1080p WiFi All-in-One Detect Indoor and Outdoor Camera

कई सारे दमदार फीचर से लैस इस कैमरा में आपको सामने दरवाजे पर खड़े आदमी से बात करने का भी फीचर मिलेगा।

यह ऐसे लोगों के लिए बेस्ट है, जो घर से बाहर रहते हैं और उनके घर पर अक्सर लोग आते जाते रहते हैं या डिलीवरी होती रहती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस स्थिति में यह कैमरा काफी मदद करेगा। इस कैमरा में Built in Light मिलेगी और यह मोशन सेंसर से भी लैस है। इस पर Amazon  30% तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है।

   ले लीजिए यह CCTV Camera, मस्ती से रहिए बाहर, Amazon दे रहा इतना डिस्काउंट..-Take this CCTV Camera, stay outside with fun, Amazon is giving so much discount..

PHILIPS Smart Indoor WiFi Security Camera

यह स्मार्ट इंडोर वाई-फाई (Smart Indoor Wi-Fi) CCTV कैमरा है, जिसकी मदद से आपको Full HD View मिलेगा। इसे आप अपने, घर ऑफिस, दुकान, फैक्ट्री, ऑफिस और स्कूल तक में लगवा सकते हैं।

   ले लीजिए यह CCTV Camera, मस्ती से रहिए बाहर, Amazon दे रहा इतना डिस्काउंट..-Take this CCTV Camera, stay outside with fun, Amazon is giving so much discount..

इस कैमरा में एक और शानदार फीचर है, जिसकी मदद से आप किसी से भी इससे बात कर सकते हैं। इस Wi-Fi Security Camera में बिल्ट इन सायरन भी मिल रहा है।

Kent Cam Eye Wi-Fi CCTV Home Security Camera

इस Wi-Fi Camera में वायरलेस कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी (Wireless Connectivity Technology) है, जो आपके दमदार टेक्नोलॉजी से लैस मिलेगा। इसे कैमरा को आप आराम से अपनी आवाज के जरिए ही कंट्रोल कर सकेंगे।

   ले लीजिए यह CCTV Camera, मस्ती से रहिए बाहर, Amazon दे रहा इतना डिस्काउंट..-Take this CCTV Camera, stay outside with fun, Amazon is giving so much discount..

इस CCTV कैमरा में आप दिन और रात दोनों समय दमदार फुटेज को रेकॉर्ड कर सकेंगे। इसे आप घर और बाहर दोनों जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।

Halonix 3K Pro HD Wi-Fi Smart Home Security Camera

कल से शुरू होने Home Safety Cell  में मिलने वाले इस कैमरा को आप अभी ही Add To Cart कर सकते हैं ताकि इसका स्टॉक खत्म होने से पहले ही आपके पास अलर्ट आ जाए।

इस कैमरा को इंस्टाल करने के लिए किसी भी प्रकार के स्क्रू और ड्रिलिंग (Screws and Drilling) करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

   ले लीजिए यह CCTV Camera, मस्ती से रहिए बाहर, Amazon दे रहा इतना डिस्काउंट..-Take this CCTV Camera, stay outside with fun, Amazon is giving so much discount..

इस कैमरा एक खास बात यह है कि इसमें 8X डिजिटल जूम मिल रहा है, जो इस कैमरा को बेहतर परफोर्मेंस देने में माहिर बनाता है।

24 घंटे तक यह कैमरा लगातार ऑपरेट कर सके, इसके लिए इसमें एक इनबिल्ट बैटरी (Inbuilt Battery) भी दी गई है।

Godrej Security Solutions WiFi Security Camera

इस कैमरे के सामने अगर कोई भी आता है, तो यह अपने आप तुरंत उसकी लाइव ट्रैकिंग (Live Tracking) करने लगता है। इसे आप आराम से Install कर सकते हैं।

   ले लीजिए यह CCTV Camera, मस्ती से रहिए बाहर, Amazon दे रहा इतना डिस्काउंट..-Take this CCTV Camera, stay outside with fun, Amazon is giving so much discount..

इसकी मेंटेनेंस (Maintenance) में भी ज्यादा खर्चा नहीं आता है। इस CCTV कैमरा में बिल्ट इन माइक और स्पीकर (Built In Mic and Speaker) मिल रहा है, जो 128 जीबी तक के SD कार्ड को सपोर्ट करता है। यह कैमरा 247 Wi-Fi  से कनेक्ट होकर ऑपरेट करने में सक्षम है।

Share This Article