Amazon Extra Happiness Days Sale : अगर आप भी अपने लिए एक अच्छी-सी स्मार्टवॉच (Smartwatch) ढूंढ रहे हैं जिसकी कीमत कम हो और फीचर्स भी अच्छे हों, तो Amazon पर Extra Happiness Days सेल में कई ऑप्शन मिल जाएंगे जिन्हें कम कीमत में खरीदा जा सकेगा।
beatXP Marv Neo
कीमत की बात करें तो इसकी MRP 6,499 रुपये है लेकिन इस Smartwatch पर 85% का फ्लैट Discount दिया जा रहा है जिसके बाद इस वॉच को मात्र 999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
इसके साथ 900 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट (Exchange Discount) दिया जा रहा है। इस स्मार्टवॉच को करीब 8600 यूजर्स ने 4 रेटिंग दी है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.85 इंच का HD Display दिया गया है। इसमें 560 निट्स की पीक ब्राइटनेस (Peak Brightness) दी गई है जो तेज रोशनी में भी डिस्प्ले को विजिबल रखती है।
बोलकर भी करा सकते हैं इससे काम
यह ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच (Bluetooth Calling Smartwatch) है जिसे फोन से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है और कॉलिंग की सुविधा का लाभ लिया जा सकेगा। यह स्मार्ट AI Voice अस्सिटेंट से लैस है। आप बोलकर भी इससे काम करा सकते हैं।
इसमें IP68 रेटिंग दी गई है जिसके चलते यह Water Resistant बन जाती है। स्विमिंग के शौकीन लोग इसे पहनकर पूल में स्विमिंग कर सकते हैँ। यह 30 मिनट तक 1.5 मीटर तक पानी में रह सकती है।
यह फास्ट चार्जिंग (Fast Charging) फीचर से लैस है। इसके साथ ही आप कई Health Details भी चेक कर सकते हैं। हार्ट रेट सेंसर से SpO2 तक कई हेल्थ सेंसर का इस्तेमाल कर सेहत का पूरा ख्याल रख सकते हैं। यह देखने में काफी स्टाइलिश है और यह किसी भी ड्रेस के साथ मैच हो जाती है।