Heavy Discount on Smartphone: इस दिवाली Flipkart और Amazon धमाकेदार Offer दे रही है। बता दें कि सेल में iPhone 14, iPhone 15, Nothing Phone 2 और OnePlus 11 पर भारी discount चल रहा है।
iPhone 14 पर डिस्काउंट
अगर आप iPhone 14 खरीदना चाहते हैं तो उस पर भी भारी छूट है। Flipkart पर iPhone 14 के 128GB वेरिएंट को आप 57,999 में खरीद सकते हैं, जिसका Original Price है 69,900।
कंपनी इस पर 18% तक की छूट दे रही है, जो कि घटकर हो जाती है 12,901 रुपये। (69,900-12,901= 56,999)। इसके अलावा अगर आप iPhone यूजर हैं और आपके पास iPhone 13 है तो इसके Exchange पर आपको 28,000 तक की छूट मिल रही है।
वहीं SBI क्रेडिट कार्ड अप्लाई करके इस पर एक्स्ट्रा 1,750 रुपये तक की छूट मिल रही है। कैलकुलेट करें तो आप इसे इन सभी Offers को अप्लाई करने के बाद (69,900-12,901= 56,999-28,000-1750= 27,249) 27,249 रुपये में घर ला सकते हैं।
अभी खरीदने के लिए यहां इस Link पर करें Click
iPhone 15 पर डिस्काउंट
Amazon की ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल (Great Indian Festive Sale) में iPhone 15 के 128GB वेरिएंट पर धांसू Offer मिल रहा है।
iPhone 15 का Original Price 79,900 है, लेकिन आप इसे 27,900 रुपये में घर ला सकते हैं। इस पर पूरी 52,000 तक की छूट मिल रही है। ये छूट कुछ कार्ड ऑफर्स और एक्सचेंज डील्स पर है।
ICICI Credit Card पर ऑफर
iPhone 15 पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से 2,000 रुपये तक का Instant Discount मिल रहा है। इसके बाद कस्टमर्स iPhone 15 के 128GB वेरिएंट को 77,900 में खरीद सकते हैं। (₹79,900-₹2,000= ₹77,900)
अभी खरीदने के लिए यहां इस Link पर करें Click
एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध
Amazon iPhone 15 पर ज्यादा से ज्यादा 50,000 रुपये तक का Discount दे रही है। जिन ग्राहकों के पास iPhone 14 Max Pro है, उनके लिए हम खास ऑफर लेकर आए हैं।
iPhone 14 Max Pro के 1 TB को आप 50,000 रुपये में Exchange कर सकते हैं, जिसके बाद iPhone 15 की कीमत रह जाएगी- 27,900 रुपये।
OnePlus 11 पर ऑफर
इस दिवाली अगर आप OnePlus का SmartPhone खरीदना चाहते हैं तो OnePlus 11 पर भारी छूट है। इसका Original Price 61,999 रुपये है, जिस पर 5% तक की छूट है।
छूट के बाद इसे 58,710 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर Bank Offers चाहिए तो SBI का क्रेडिट कार्ड अप्लाई (Credit card Apply ) करने पर आपको 750 रुपये की छूट मिलेगी। Offer के बाद इसकी कीमत हो जाती है 57,960 रुपये। वहीं इसे Exchange Offer के साथ भी खरीदा जा सकता है।
अभी खरीदने के लिए यहां इस Link पर करें Click
Nothing Phone (2) पर ऑफर
Nothing Phone (2) का Original Price है 49,999, जिस पर 20% तक की छूट मिल रही है। छूट के बाद आप इसके 128GB वेरिएंट को Flipkart से 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
वहीं अगर Bank offers चाहिए तो SBI का क्रेडिट कार्ड अप्लाई (Apply Credit Card) करने पर आपको 750 रुपये की छूट मिलेगी। offer के बाद इसकी कीमत हो जाती है 39,249 रुपये। वहीं इसे Exchange Offer के साथ भी खरीदा जा सकता है।