Amazon Games के स्टूडियो प्रमुख माइक फ्रैजिनी ने दिया इस्तीफा

News Aroma Media
1 Min Read

सैन फ्रांसिस्को: न्यू वर्ल्ड और लॉस्ट आर्क ऑफ लाइफ जैसे लोकप्रिय गेम को लाने वाले अमेजन गेम्स के स्टूडियो प्रमुख माइक फ्रैजिनी ने इस्तीफा दे दिया है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक माइक ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि वह अपने परिवार पर ध्यान देने के लिये स्टूडियो छोड़ रहे हैं।

अमेजन के प्रवक्ता ने बयान जारी करके कहा है कि माइक शुरूआत से ही अमेजन गेम्स की टीम से जुड़े थे। उनके नेतृत्व में ही अमेजन गेम्स इतनी ऊंचाई पर पहुंचा है।

प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी माइक के योगदान के प्रति आभार व्यक्त करती है और उन्हें बेहतर भविष्य के लिये शुभकामनायें देती हैं।

माइक ने अमेजन के बुक सेक्शन से वर्ष 2004 में कंपनी में अपने करियर की शुरुआत की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

अमेजन अपने गेमिंग डिवीजन के संचालन पर हर साल करीब 50 करोड़ डॉलर खर्च करता है।

Share This Article