Amazon Great Deal on Itel Smartphones : अगर आप भी एक शानदार स्मार्टफोन कम बजट में खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल Amazon India पर जबरदस्त ऑफर चल रहा है।
itel Smartphones पर जबर्दस्त डील दे रही है। अगर आप कम कीमत में 108 Megapixel Cameras वाला शानदार फोन लेना चाहते हैं, तो आपको इस डिल को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए।
सेल में 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला itel S24 Smartphone Bumper Discount के साथ मिल रहा है। 16 GB तक की रैम (8जीबी रियल+8जीबी वर्चुअल) और 128 GB Internal Storage वाले इस फोन की असल कीमत 10,999 रुपये है।
बैंक डिस्काउंट और कैशबैक का भी फायदा
सेल में इस फोन पर 1500 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। Bank Discount के साथ यह फोन 10 हजार रुपये से कम में भी आपका हो जाएगा। फोन पर कंपनी 550 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है।
फोन शानदार एक्सचेंज बोनस के साथ भी आपका हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला Additional Discount आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। इस बंपर सेल में फोन खरीदने वाले यूजर्स को itel 42 स्मार्टवॉच फ्री मिलेगी।
itel S24 के शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 720×1612 Pixel Resolution के साथ 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। मेमरी फ्यूजन फीचर के साथ इस फोन में आपको टोटल 16जीबी रैम मिलेगी।
इसका इंटरनल स्टोरेज 128जीबी का है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी Mediatek helio G91 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में LED फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं।
इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस (Samsung HM6 ISOCELL सेंसर) के साथ एक QVGA डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का Front Camera Offer कर रही है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
दमदार साउंड के लिए फोन में ड्यूल DTS स्पीकर लगे हैं। वहीं, Biometric Security के लिए कंपनी Side-Mounted Fingerprint Scanner दे रही है। OS की जहां तक बात है तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Itel OS 13 पर काम करता है।