बस तुरंत आ रहा अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का समय, 24 घंटे पहले से…

News Aroma Media
2 Min Read

Amazon Great Indian Festival Sale 2023 : Amazon ने अपने अपकमिंग ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Upcoming Great Indian Festival Sale) की डेट अनाउंस कर दी है। इस SALE की शुरुआत 8 अक्टूबर से होगी। साथ ही Prime members  को इस सेल फायदा 24 घंटे पहले से मिलने लगेगा।

 बस तुरंत आ रहा अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का समय, 24 घंटे पहले से…-The time of Amazon Great Indian Festival Sale is coming immediately, 24 hours in advance…

अमेजन प्राइम मेम्बरशिप वालों को मिलेंगे ये फायदे

अगर आपके पास अमेजन प्राइम की मेम्बरशिप (Amazon Prime Membership) है तो आप सारे आइटम को आम लोगों से पहले खरीद सकते हैं।

सेल में आप Samsung, oneplus, IQOO, LG, Sony, Boat , intel, Tissot, Fastrack , Tommy Hilfiger, Wipro , Eureka Forbes जैसे ब्रांडों के स्मार्टफोन, बड़े उपकरण और TV , इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य उत्पादों सहित कई प्रोडक्ट्स पर छूट का आनंद ले सकते हैं।

 बस तुरंत आ रहा अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का समय, 24 घंटे पहले से…-The time of Amazon Great Indian Festival Sale is coming immediately, 24 hours in advance…

- Advertisement -
sikkim-ad

इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर भी डिस्काउंट

Amazon से आप लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को 5,699 रुपये से और 5G स्मार्टफोन्स को 8,999 रुपये से खरीद पाएंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स और दूसरे एक्सेसरीज (Electronics and Accessories) की कीमत 99 रुपये से शुरू है और स्मार्ट टीवी पर 60% तक का Amazon दिया जाएगा।

 बस तुरंत आ रहा अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का समय, 24 घंटे पहले से…-The time of Amazon Great Indian Festival Sale is coming immediately, 24 hours in advance…

EMI की सुविधा उपलब्ध

Great Indian Festival Sale  में आपको न सिर्फ प्रोडक्ट्स सस्ते मिलेंगे, बल्कि आपको बैंक ऑफर्स और EMI का लाभ भी दिया जाएगा। सेल में आपको SBI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10% का Discount दिया जाएगा।

इसके अलावा अगर आप पे लेटर का ऑप्शन देखते हैं तो Amazon पे लेटर के ग्राहक Shop Now and Pay Later  का फायदा 1 लाख रुपये तक उठा सकते हैं।

साथ ही अमेज़ॅन पे के ग्राहकों को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक भी दिया जाएगा। सेल के दौरान Exchange and No-Cost EMI का ऑप्शन भी आपको मिलेगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply