Amazon Great Indian Festival sale : 599 रुपये का स्मार्ट बल्ब मिल रहा सिर्फ 99 रुपये में, इस तरह करें ख़रीदारी

Central Desk
3 Min Read

नई दिल्ली: Amazon Great Indian Festival sale : Amazon पर चल रहे ग्रेट इंडियन फेस्टिवल ग्राहकों को एक से बढ़कर एक डील्स दे रही हैं। हालांकि, कुछ डील्स ऐसी हैं जो काफी कमाल के हैं। लेकिन, लोगों की नजर उन पर नहीं जा रही है।

ऐसी ही एक शानदार डील Wipro B22 9W Smart LED bulb पर मिल रही है। Amazon Alexa और Google Assistant से चलने वाले इस बल्ब को ग्राहक महज 99 रुपये में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इस डील के बारे में पूरी जानकारी…

Wipro B22 9W smart LED bulb 16 मिलियन कलर ऑप्शन्स ऑफर करता है। इसकी कीमत 599 रुपये है। हालांकि, ऐमेजॉन से इसे सिर्फ 99 रुपये में खरीदा जा सकता है। लेकिन, इतने सस्ते में इसे खरीदने के लिए आपके पास Amazon Alexa होना जरूरी है।

Amazon Great Indian Festival sale : 599 रुपये का स्मार्ट बल्ब मिल रहा सिर्फ 99 रुपये में, इस तरह करें ख़रीदारी

ग्राहकों के पास इस स्मार्ट बल्ब खरीदने के लिए Echo Dot या Alexa सपोर्टेड डिवाइस होना जरूरी है। ध्यान रहे ये Alexa डिवाइस ही होनी चाहिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

ना कि ऐमेजॉन म्यूजिक ऐप में उपलब्ध Alexa। अगर आपके पास एलिजिबल प्रोडक्ट होगा तो आप बल्ब को 99 रुपये में खरीद पाएंगे। साथ ही आपको ये भी बता दें कि एक अकाउंट से केवल एक ही ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है।

ये भी ध्यान रखना होगा कि Alexa डिवाइस और आपका अकाउंट एक ही ऐमेजॉन अकाउंट से लॉग इन हुआ हो।

Amazon Great Indian Festival sale : 599 रुपये का स्मार्ट बल्ब मिल रहा सिर्फ 99 रुपये में, इस तरह करें ख़रीदारी

ऑफर से लाभ के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

– Amazon App और Alexa डिवाइस में सेम अकाउंट से लॉग इन करें।

– इसके बाद Echo dot या किसी Alexa सपोर्टेड Device से कहें- ‘ऐलेक्सा ऐड Wipro Smart Bulb टू माय कार्ट’।

– इसके बाद अपने मोबाइल में Amazon Application ओपन करें. यहां आपको 599 रुपये का Wipro B22 9W Smart LED         bulb आपके कार्ट में नजर आएगा।

Amazon Great Indian Festival sale : 599 रुपये का स्मार्ट बल्ब मिल रहा सिर्फ 99 रुपये में, इस तरह करें ख़रीदारी

– इसके बाद आपको ‘प्रोसीड टू बाय’ पर क्लिक करना होगा और आपको बल्ब डिस्काउंट वाली कीमत के साथ दिख जाएगा।

– इसके बाद आपको एड्रेस सेलेक्ट करना होगा और पेमेंट करना होगा।

इस तरह आप इस बल्ब को 99 रुपए में खरीदकर ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

Share This Article