AGIFS के इस ऑफर का उठाइए लाभ, रेडमी के स्मार्टफोन पर 50% डिस्काउंट

फोन में 4GB RAM, 64GB स्टोरेज है। इसमें हाई परफोर्मेंस देने वाला Mediatek Helio G85 प्रोसेसर है। जिन यूजर्स को बड़ा स्क्रीन पसंद है, उन्हें ये फोन जरूर पसंद आएगा

News Aroma Media
2 Min Read

Discount on Redmi 12C : रेडमी (Redmi) ने दुनियाभर में दमदार मार्केट जमाया है। अगर आप रेडमी फोन (Redmi Phone) के फैंस में से एक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale) में Redmi के धांसू फोन Redmi 12C पर 50% का Discount चल रहा है।

Redmi 12c Specifications | Xiaomi UK

Redmi 12C के फीचर्स

फोन में 4GB RAM, 64GB स्टोरेज है। इसमें हाई परफोर्मेंस देने वाला Mediatek Helio G85 प्रोसेसर है। जिन यूजर्स को बड़ा स्क्रीन पसंद है, उन्हें ये फोन जरूर पसंद आएगा, क्योंकि इसमें 6.71 इंच का HD+ डिस्प्ले है।

फोन में 5000mAh की बैटरी है। इसके साथ 10W का चार्जर है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP f/1.a8 AI डुअल कैमरा है, जो पोरट्रेट मोड और नाइट मोड (Portrait Mode and Night Mode) के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन में 5MP कैमरा दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Redmi 12C (Matte Black, 4GB RAM, 64GB Storage) | High Performance Mediatek  Helio G85 | Big 17cm(6.71) HD+ Display with 5000mAh(typ) Battery :  Amazon.in: Electronics

Redmi 12C पर भारी डिस्काउंट

अमेजन (Amazon) इस हैंडसेट पर 50 परसेंट का Discount दे रहा है, जिसकी वजह से फोन की कीमत 13999 रुपये घटकर 6999 रुपये हो गया है। बता दें कि अमेजन पर अभी Great Indian Festival सेल चल रही है और इस दौरान ये डील मिल रही है।

EMI की सुविधा उपलब्ध अगर आप इस फोन को EMI पर लेना चाहते हैं तो 339 रुपये प्रति माह के आसान किश्त पर ले सकते हैं।

Redmi 12C - Price in India, Specifications, Comparison (30th October 2023)  | Gadgets 360

एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा

Heavy Discount देने के बाद Redmi 12C पर Amazon Exchange Offer भी दे रहा है। एक्सचेंज ऑफर में 6600 रुपये की छूट मिल रही है। यानी अगर आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाते हैं तो आपको ये फोन सिर्फ 399 रुपये में मिल सकता है।

हालांकि Exchange Offer में आपके पुराने फोन की कीमत कितनी लगाई जाएगी, यह उसके कंडिशन और मॉडल (Condition and Model) पर निर्भर करता है।

अभी खरीदने के लिए यहां इस Link पर करें Click

Share This Article