नई दिल्ली: भारत में पहली बार ई-कॉमर्स साइट अमेजॉन Amazon ने अपने स्मार्ट टीवी की नई रेंज पेश की है। यह टीवी बेहतरीन फीचर्स से लैस है।
भारत में अमेजान बेसिक्स फायर टीवी एडीशन अल्ट्रा एचडी टीवी को दो मॉडल के साथ लॉन्च किया गया है।
इसमें 50 इंच वाले मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं 55 इंच वाले टीवी की कीमत 34,999 रुपये है।
दोनों ही टीवी ऐमजॉन की साइट पर मौजूद हैं और आप इन्हें 50 इंच (एबी50यू20पीएस) और 55 इंच (एबी55यू20पीएस) नाम से देख सकते हैं।
ऐमजॉन के इन दोनों टीवी में फीचर्स की भरमार है, जो कि 4के एचडीआर एलईडी डिस्प्ले पैनल, डोल्बी वीजन, डोल्बी एटमोस समेत कई अन्य रूपों में है।
अमेजान बेसिक्स फायर टीवी एडीशन अल्ट्रा एचडी टीवी की भारत में शाओमी, हीसेंस, वीयू और टीसीएल समेत अन्य कंपनियों के एंट्री लेवल 4के र्स्माट टीवी सेगमेंट के प्रोडक्ट्स से मुकाबला होगा।
दरअसल, ऐमजॉन ने एंट्री लेवल 4k टीवी सेगमेंट को टारगेट किया है, जिसमें कम दाम के कई बेहतरीन स्मार्ट टीवी हैं और इनकी डिमांड भी काफी ज्यादा है।
भारत में पहली बार लॉन्च ऐमजॉन के इन दोनों स्मार्ट टीवी में अल्ट्रा एचडी एलईडी डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 3840×2160 पिक्सल है।
साथ ही ये दोनों टीवी एचडीआर और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ हैं।
ऐमजॉन के इन दोनों स्मार्ट टीवी में 20 डब्ल्यू के स्पीकर लगे हैं।
अमेजान बेसिक्स फायर टीवी एडीशन अल्ट्रा एचडी टीवी में तीन एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट्स लगे हैं।
ये दोनों टीवी अलेक्सा वॉयस असिस्टेंस सपोर्ट के साथ हैं। इसके साथ ही इन दोनों ही टीवी में आप नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब समेत अन्य ऐप डाउनलोड कर एंटरटेनमेंट का मजा ले सकते हैं।
बाकी ऐमजॉन प्राइम विडियो के लिए यह टीवी खास तो है ही।
आप अगर 30-35 हजार के रेंज में बड़ी स्क्रीन वाला 4के टीवी खरीदना चाहते हैं तो आप ऐमजॉन बेसिक्स टीवी को अपनी पसंद बना सकते हैं।
ऐमजॉन की मानें तो इन दोनों टीवी में क्वाड कोर एमलोगीक प्रोसेसर लगा है।
इन टीवी का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 60 हार्ट्ज तक है और कंपनी का दावा है कि इन्हें 178 डिग्री ऐंगल तक देख सकते हैं।