Amazon iQOO Quest Days Sale: 22 अप्रैल, 2024 से Amazon पर iQOO Quest Days सेल की शुरुवात हो गई है। यह 28 अप्रैल तक लाइव रहेगी। हालांकि, Offer चुनिंदा बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा।
इस सेल के तहत iQOO के तगड़े 5G Smartphones को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस ऑफर में आप अपने पुराने Smartphone को Exchange भी कर सकते हैं। साथ ही, हैंडसेट्स को No Cost EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
iQOO Quest Days Sale में ऑफर्स
iQOO Z7 Pro 5G
इस Smartphone में 8GB RAM के साथ 256GB तक Internal Storage दिया गया है। इस फोन में Dimensity 7200 5G Processor दिया गया है। इस फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
इसमें 64MP का मेन Camera और 4600mAh की बैटरी दी गई है। Smartphone 66W Flashcharge सपोर्ट के साथ आता है। यह Android 13 पर रन करता है। इसकी कीमत 23,999 रुपये से शुरू है। SBI के कार्ड पर 2000 रुपये की छूट है।
iQOO Z9 5G
इस Smartphone में 8GB RAM के साथ 256GB तक Internal Storage मिलता है। फोन MediaTek Dimensity 7200 Processor से लैस है। इस फोन में 50MP का मैन Camera मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट 6.67 इंच के Full HD+ डिस्प्ले से लैस है।
इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस Smartphone में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर से लैस है।
Smartphone की कीमत 19,999 रुपये से शुरू है। इसे अभी अमेजन से खरीदने पर 2000 रुपये का Discount है। हालांकि, यह ऑफर केवल SBI के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा।
iQOO Neo 7 Pro 5G
Smartphone में Snapdragon 8+ Gen 1 Processor के साथ एक Gaming Chipset दिया गया है। हैंडसेट 50MP का मेन Camera दिया गया है। इस फोन में 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
हैंडसेट 120W FlashCharge चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन Android 13 पर बेस्ड OS पर रन करता है। इसकी कीमत 29,999 रुपये से शुरू है। OneCard क्रेडिट कार्ड पर 1200 रुपये की छूट है।