Uncategorized

इन स्मार्टफोंस पर Amazon दे रहा 5000 तक की छूट, iPhone, Samsung, OnePlus…

Amazon Discount Offer: Amazon पर Samsung, iPhone और OnePlus के फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर 5000 रुपये तक की छूट है। Discount  के अलावा इन फोन्स पर अच्छा Exchange Offer भी है। आइये, जानते हैं।

Apple iPhone 15

लेटेस्ट iPhone 15 को भी सस्ते में खरीदने का मौका है। इसमें 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। DYNAMIC ISLAND फीचर के साथ वाले इस फोन में 48MP का मेन कैमरा मिलता है।

इसके अलावा, फोन लेटेस्ट A16 BIONIC चिप से लैस है। फोन पांच कलर Option के साथ आता है। Amazon पर इसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है।

इन स्मार्टफोंस पर Amazon दे रहा 5000 तक की छूट, iPhone, Samsung, OnePlus... - Amazon is giving a discount of up to Rs 5000 on these smartphones, iPhone, Samsung, OnePlus...

HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 5000 रुपये का सीधा Discount मिल रहा है। फोन को 35000 तक के एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदने का मौका है।

अभी खरीदने के लिए यहां इस Link पर करें Click

Samsung Galaxy S23 5G

8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज वाले सैमसंग के इस 5G फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 3,900mAh की बैटरी से लैस है।

इसके अलावा इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.9 इंच का डिस्प्ले मिलता है। Photography के लिए फोन में 50MP का मेन कैमरा, 10MP का दूसरा और 12MP का तीसरा कैमरा दिया गया है।

इन स्मार्टफोंस पर Amazon दे रहा 5000 तक की छूट, iPhone, Samsung, OnePlus... - Amazon is giving a discount of up to Rs 5000 on these smartphones, iPhone, Samsung, OnePlus...

इसमें USB Type-C चार्जिंग पॉइंट मिलता है। फोन की कीमत Amazon पर 74,999 रुपये से शुरू है। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 5000 का Discount है। इस पर 40 हजार तक का Exchange offer  भी मिल रहा है।

अभी खरीदने के लिए यहां इस Link पर करें Click

OnePlus 11 5G

OnePlus का यह फोन 16GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 48MP का Ultra Wide Angle Sensor और 32MP का टेलीफोटो लेंस लगा है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग (Selfie and Video Calling) के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और In-Display Fingerprint Sensor दिया गया है।

इन स्मार्टफोंस पर Amazon दे रहा 5000 तक की छूट, iPhone, Samsung, OnePlus... - Amazon is giving a discount of up to Rs 5000 on these smartphones, iPhone, Samsung, OnePlus...

फोन Android 13 पर रन करता है। इसकी शुरुआती कीमत 56,999 रुपये है। ICICI कार्ड पर 3000 की छूट है। साथ ही फ्री में OnePlus Buds Z2 भी मिल रहे हैं। इस फोन पर 56,999 तक का Exchange Offer  है।

अभी खरीदने के लिए यहां इस Link पर करें Click

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker