Amazon दे रहा OnePlus Nord Series के स्मार्टफोन पर गजब का ऑफर, अभी करें चेक…

अभी इन्हें कम कीमत में खरीद सकते हैं। आज हम यहां OnePlus Nord Series के स्मार्टफोन्स पर मिल रहे Offers बताने वाले हैं

News Aroma Media
3 Min Read

OnePlus Nord Series Smartphone: Amazon चुनिंदा बैंक के कार्ड पर धमाल ऑफर्स दे रही है। OnePlus Nord Series में कंपनी अच्छे फीचर्स वाले किफायती 5G फोन देती है।

अभी इन्हें कम कीमत में खरीद सकते हैं। आज हम यहां OnePlus Nord Series के स्मार्टफोन्स पर मिल रहे Offers बताने वाले हैं।

Amazon दे रहा OnePlus Nord Series के स्मार्टफोन पर गजब का ऑफर, अभी करें चेक...- Amazon is giving amazing offers on OnePlus Nord Series smartphones, check now...

OnePlus Nord CE 3 5G

इस 5G स्मार्टफोन में 12GB तक RAM के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (Triple Rear Camera Setup) के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फोन 6.7 इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह Android 13 पर बेस्ड OxygenOS 13 पर रन करता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Amazon दे रहा OnePlus Nord Series के स्मार्टफोन पर गजब का ऑफर, अभी करें चेक...- Amazon is giving amazing offers on OnePlus Nord Series smartphones, check now...

इसमें Qualcomm Snapdragon 782G प्रोसेसर मिलता है। फोन 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी के साथ आता है।

इसकी कीमत 26,999 रुपये से शुरू है। Amazon से खरीदने पर ICICI के बैंक के कार्ड पर 2000 का सीधा Discount मिल रहा है। इन पर एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) भी है।

अभी खरीदने के लिए यहां इस Link पर करें Click

OnePlus Nord N20 SE

Oneplus के इस फोन में 50MP डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग (Selfie and Video Calling) के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस 33W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है।

फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर (Side Mounted Fingerprint Sensor) से लैस है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

Amazon दे रहा OnePlus Nord Series के स्मार्टफोन पर गजब का ऑफर, अभी करें चेक...- Amazon is giving amazing offers on OnePlus Nord Series smartphones, check now...

इस फोन में 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन की कीमत 14,990 रुपये है। Amazon से खरीदने पर HDFC बैंक के कार्ड पर 4500 तक का Discount है।

अभी खरीदने के लिए यहां इस Link पर करें Click

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

कंपनी के इस 5G फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दिया गया है। इसमें 108MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन 6.72 इंच के डिस्प्ले से लैस है।

Amazon दे रहा OnePlus Nord Series के स्मार्टफोन पर गजब का ऑफर, अभी करें चेक...- Amazon is giving amazing offers on OnePlus Nord Series smartphones, check now...

इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। यह 33W SuperVOOC चार्जिंग स्पीड वाली 5000mAh बैटरी के साथ आता है। स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपये से शुरू है। ICICI के कार्ड पर 1500 रुपये का Discount है।

अभी खरीदने के लिए यहां इस Link पर करें Click

Share This Article