Amazon पे सस्ते मिल रहे ये महंगे फोन, मिल रहा है बंपर Discount

Central Desk
3 Min Read

Amazon Offer: अमेजन समर सेल भले ही खत्म हो गई हो। हालांकि, सेल के दौरान मिलने वाले Offers अभी खत्म नहीं हुए हैं। अगर आप अपने लिए नया Smartphone खरीदने की सोच रहे हैं, तो अमेजन पर अभी भी तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।

अमेजन से अभी आप OnePlus, Xiaomi व Samsung ब्रांड के स्मार्टफोन को तगड़े Discount Offers के साथ खरीद सकते हैं।

Amazon पे सस्ते मिल रहे ये महंगे फोन, मिल रहा है बंपर Discount Amazon Offer These expensive phones are available cheap on Amazon, getting bumper discount,Strong discount offers on smartphones of OnePlus, Xiaomi and Samsung brands

आज हम आपको इन तीनों ही ब्रांड के Premium Phone पर मिल रही शानदार Amazon Deal की जानकारी यहां देने जा रहे हैं। इन फोन को आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी Order कर सकते हैं।

Samsung Galaxy S24 5G

Amazon पे सस्ते मिल रहे ये महंगे फोन, मिल रहा है बंपर Discount Amazon Offer These expensive phones are available cheap on Amazon, getting bumper discount,Strong discount offers on smartphones of OnePlus, Xiaomi and Samsung brands

- Advertisement -
sikkim-ad

Samsung Galaxy S24 5G फोन के 8GB RAM 256GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 79,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर भी HDFC Bank Card के जरिए 5000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग फोन में 6.2 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है।

इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP+12MP+10MP Rear Camera Setup मिलता है। सेल्फी व Video Calling के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 4000mAh की है।

Xiaomi 14 Ultra

Amazon पे सस्ते मिल रहे ये महंगे फोन, मिल रहा है बंपर Discount Amazon Offer These expensive phones are available cheap on Amazon, getting bumper discount,Strong discount offers on smartphones of OnePlus, Xiaomi and Samsung brands

Xiaomi 14 Ultra फोन के 16GB RAM व 512GB स्टोरेज मॉडल को Amazon से 99,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि, HDFC बैंक कार्ड क जरिए फोन पर 5000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें, तो Xiaomi के इस फोन में 6.73 WQHD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का Refresh Rate 120Hz का है।

इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का Quad Rear Camera Setup दिया गया है। सेल्फी व Video Calling के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

Oneplus Open

Amazon पे सस्ते मिल रहे ये महंगे फोन, मिल रहा है बंपर Discount Amazon Offer These expensive phones are available cheap on Amazon, getting bumper discount,Strong discount offers on smartphones of OnePlus, Xiaomi and Samsung brands

Oneplus Open के 16GB RAM व 512GB Storage Model को Amazon से 1,39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर HDFC बैंक कार्ड के जरिए 5000 रुपये का Discount Offer दिया जा रहा है।

Features की बात करें, तो इस फोल्डबल फोन में 6.31 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ फोन में 7.82 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Qulacomm Snapdragon 8 Gen 2 Processor से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP का Primary Camera दिया गया है।

Share This Article