Red Hot Summer Sale in Amazon: इस चुभती गर्मी को देखते हुए अमेजन अपने ग्राहकों के लिए बढ़िया सेल लाया है।
आपको बता दें अमेज़न ने अपने Platform पर रेड हॉट समर सेल आयोजित की है, जो कि 22 अप्रैल तक चलेगी। इस शानदार सेल में AC से लेकर फ्रिज और Washing Machine तक पर शानदार डील मिल रही हैं।
Godrej Front Load Washing Machine
यह गोदरेज की फ्रंट लोडेड ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन है। इसका वजन 6 किलोग्राम है और इसको 5 स्टार की रेटिंग नहीं मिली है। इसमें 1000 RPM की मोटर लगाई गई है।
इस मशीन में 16 Wash Program मिलते हैं, जिन्हें आप अपने अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पर 2 साल की वारंटी दी जा रही है।
Amazon से इसे 22,790 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 1,105 रुपये पर मंथ की ईएमआई के साथ-साथ 1,400 रुपये का Exchange Offer और 1250 रुपये का Bank Discount दिया जा रहा है।
Lloyd 1.5 Ton Inverter Split AC
Lloyd के इस AC में Inverter Compressor मिलता है। इसमें बेहतर कूलिंग के लिए 5 कूलिंग मोड दिए गए हैं। इसकी कैपेसिटी 1.5 टन की है और यह छोटे परिवार के लिए एकदम बेस्ट है। इसको 3 स्टार की रेटिंग मिली है। यानी कि यह बिजली की बचत भी करता है।
स्पेशल फीचर की बात करें, तो इसमें एयर क्लीन फिल्टर, टर्बो कूल, लो गैस डिटेक्शन और Clean Filter Indication का सपोर्ट दिया गया है। इसमें LED डिस्प्ले भी है। इसकी कीमत 32,990 रुपये है।
सेल के दौरान HDFC के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1250 रुपये की छूट दी जा रही है। एसी पर 1,599 रुपये की ईएमआई और 5 हजार से ज्यादा का Exchange Offer मिल रहा है।
Samsung French Door Refrigerator
सैमसंग के इस फ्रिज की कैपेसिटी 580 लीटर है। यह बड़े परिवार के लिए ठीक है। इसमें ट्विन कूलिंग प्लस का सपोर्ट दिया गया है, जिससे फल और सब्जियां खराब नहीं होती हैं।
इसमें 2 ड्रॉअर, 3 शेल्फ, 3 कम्पार्टमेंट, एंटी-बैक्टीरियल बास्केट और मजबूत ग्लास दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट और पावर कूल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसको 4 स्टार की रेटिंग मिली है।
इसकी कीमत 69,990 रुपये है। इस फ्रिज पर 2000 का डिस्काउंट और 4000 की बैंक छूट दी जा रही है। इस फ्रिज को 3,393 रुपये प्रति माह की EMI पर भी खरीदा जा सकता है।