नई दिल्ली: दीपावली पर लोग अपनों को उपहार देने के लिए जमकर खरीदारी करते हैं। तरह-तरह के गिफ्ट खरीदने के लोग विभिन्न साइट्स और दुकानों (Sites and shops) पर जाकर इसकी खोजबीन करते हैं। लेकिन कई बार लोगों को अपने बजट के अनुसार सामान उपलब्ध नहीं हो पाता है।
लेकिन यहां पर अब आपको यह भी विकल्प उपलब्ध कराया जा रहा है। इन गिफ्ट्स को आप अपने Friends को दे सकते हैं। खास बात ये है कि इसके लिए आपको ज्यादा पॉकेट खर्च (Pocket money) करने की जरूरत नहीं होगी।
इन Gifts की कीमत 2,500 रुपये से कम है। इसके अलावा आप 10 Percent Instant Discount का फायदा कई बैंक कार्ड्स पर ले सकते हैं। यहां पर आपको 2,500 रुपये से कम में मिलने वाले बेसट गिफ्ट ऑप्शन (Best Gift Option) के बारे में बता रहे हैं।
Led का ये लैंप भी शानदार
आप इस दिवाली ओडजेनी का कलर चेंजिंग आरजीबी एलईडी लैंप (RGB LED Lamp) अपने घर ला सकते हैं। इसको 1,299 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर बेचा जा रहा है।
ऐमेजॉन सेल (Amazon Sale) के दौरान आप इसे लैंप को 3,599 रुपये की जगह 1,299 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें चार्जिंग के लिए USB port दिया गया है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये 8 घंटे तक चलती है।
यहां click कर आप इसे अभी 1,299 रूपये में खरीद सकते हैं
सैमसंग का ये म्यूजिक प्लेयर भी देगा बेहतर एहसास
सेरेगामा कर्वान मिनी (Seregama Karwan Mini) हिन्दी 2.0 म्यूजिक प्लेयर पर भी डिस्काउंट (Discount) दिया जा रहा है।
सेल के दौरान इसको 2,190 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस म्यूजिक प्लेयर में 351 Evergreen hindi songs दिए गए हैं। इसमें USB and Bluetooth दोनों मोड्स दिए गए हैं।
यहां click कर आप इसे अभी 2,190 रूपये में खरीद सकते हैं
स्मार्ट बैंड भी करेगा जबदस्त कमाल
इस सेल में आप दिवाली गिफ्ट के तौर पर Smart band भी खरीद सकते हैं। वनप्लस के भी स्मार्ट बैंड पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 100mAh की बैटरी दी गई है।
इसको लेकर कंपनी का दावा है सिंगल चार्ज पर 14 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है। इसमें 1.1-इंच की स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा आपको अमेजोन इको डॉट और विप्रो बल्ब को 2499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इस तरह आप सामान्य रेंज और अपने बजट (General range and your budget) को देखते हुए इतने कम पैसों में भी शानदार उपहार खरीद सकते हैं। क्योंकि इनके अलावा आपको अन्य गिफ्ट की खोजबीन के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है।