Free Amazon Prime Subscription : Amazon के 2 दिवसीय सेल (2 Day Sale) के लिए तोह काफी लोगों ने इसकी Subscription ले लिया होगा।
लेकिन अगर आपके पास अब तक अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन (Amazon Prime Subscription) नहीं है तो अब आपको इस इस्तेमाल करने के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि अब आपको Amazon Prime Membership Free में दी जा रही है।.
30 दिनों तक फ्री मेंबरशिप
आप पूरे 30 दिनों तक इसके मेंबर (Member) बने रह सकते हैं वह भी Free। अगर आप भी इस Membership का फायदा लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है।
30 दिनों के बाद लेना होगा 1499 रुपए का सब्सक्रिप्शन
Free Membership के लिए वैसे तो आपको काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं लेकिन यहां पर इस ऑफर का इस्तेमाल करके आप Free में ही इस Membership का फायदा ले सकते हैं।
इसके बाद जैसे ही आप एक महीने का फ्री ट्रायल (Free Trail) पूरा कर लेते हैं उसके बाद आपको 1499 रुपए भरने पड़ेंगे जो ऑटोमेटिक (Automatic) तरीके से आपके अकाउंट से ही डिडक्ट हो जाएगा।
फ्री मेंबरशिप पाने के स्टेप्स
फ्री मेंबरशिप (Free Membership) का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने अमेजॉन पेज (Amazon Page) को ओपन करना पड़ेगा इसके बाद यहां पर आपको साइन इनटू जॉइन प्राइम (Sign In Join Prime) पर टैप करना पड़ेगा।
अब आपको अपना 30 दोनों का फ्री ट्रायल (Free Trail) वाले Option पर जाकर क्लिक करना है जिसके बाद आपको पेमेंट मॉड सेलेक्ट (Payment Mode Select) करने का Option दिया जाएगा जिसमें आप अपने कार्ड के साथ ही अपना UPI भी चुन सकते हैं।
जैसे ही आप Payment Mode Select करेंगे वैसे ही आपका फ्री ट्रायल शुरू हो जाएगा और 30 दिनों के बाद जब यह खत्म होगा तो आपके बताए गए Payment Mode से अपने आप ही पैसे काट लिए जाएंगे।