मुम्बई : तांडव वेब सीरीज को लेकर दर्ज हुई एफआईआर के मामले में अमेजन प्राइम की ओरिजनल कन्टेंट इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित हजरतगंज कोतवाली में बयान दर्ज कराने पहुंची।
विवेचक इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने उनसे तीन घंटे में 100 से ज्यादा सवाल पूछ डाले। उनसे वेब सीरीज के डायलॉग और साम्पद्रायिक भावनाओं से जुड़े कई सवाल पूछे गये।
इस दौरान अपर्णा के साथ उनके स्टॉफ के भी कुछ लोग थे पर पुलिस ने सिर्फ दो लोगों को कोतवाली के अंदर जाने दिया, बाकी सब बाहर खड़े रहे।
इस मामले में 18 जनवरी को हजरतगंज कोतवाली में अमरनाथ यादव ने अपर्णा पुरोहित के अलावा डायरेक्टर अली अब्बास, निर्देशक हिमांशु कृष्ण व लेखक गौरव सोलंकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी।
इस मामले में विवेचक अनिल सिंह के नेतृत्व में एक टीम मुम्बई भी गई थी। वहां सभी आरोपियों के घर नोटिस चस्पा की गई थी। फिर इन लोगों ने बयान दर्ज कराये थे। बस अपर्णा पुराहित ने ही बयान नहीं दिये थे।
इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक हाईकोर्ट के जज दिनेश कुमार सिंह ने अपर्णा को बयान दर्ज कराने का आदेश दिया था। इस पर ही वह सोमवार को करीब पौने दो बजे हजरतगंज कोतवाली पहुंची थी।
विवेचक अनिल कुमार सिंह ने अपर्णा पुराहित से पूछताछ शुरू की। इस दौरान उनसे उनके ऊपर लगे आरोप बताये गये, फिर एक-एक कर सवाल जवाब हुए।
उनसे कहा गया कि इस वेव सीरीज में साम्प्रदायिक भावनाओं को ठेस पहुंचायी गई है। साथ ही कई अन्य अशोभनीय बाते भी कही गई है।
इस पर उन्होंने अपना पक्ष रखा। साथ ही कहा कि उनके प्लेटफार्म पर इस फिल्म का प्रदर्शन किया गया है। इसके अलावा उन्होंने अपना पूरा बयान नोट कराया।
इस मामले में मुम्बई में आरोपियों ने संवाद के लिये माफी मांग ली थी।
इंस्पेक्टर ने बताया कि अभी विवेचना चल रही है। इस मामले में आगे की कार्रवाई कई और तथ्य मिलने के बाद की जायेगी।