रामगढ़: मेडिकल छात्रा का पतरातू में शव बरामद होने के मामले में स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने प्रशासन से इस हत्याकांड के संदर्भ में जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की है।
इस संदर्भ में विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि आए दिन पतरातू डैम परिसर में पर्यटकों की ज्यादा आवाजाही होने की स्थिति में कई तरह की वारदात होने की घटनाएं देखने को मिल रही है।
पतरातू डैम से युवती के शव को बाहर निकालने में स्थानीय गांव के युवकों ने पुलिस को भरपूर सहयोग दिया।
साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी मदद की।