अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचीं अंबा प्रसाद, कोरोना जांच की रिपोर्ट का इंतेज़ार

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: रामगढ़ सदर अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद अपने घर पहुंच गई हैं।

सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें फिलहाल एक सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है।

चिकित्सकों के मशवरे के बाद फिलहाल विधायक अंबा प्रसाद ने रविवार को अपना सारा कार्यक्रम रद्द कर दिया है।

शनिवार की देर शाम उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी।

हालांकि, अभी तक ट्रूनेट से होने वाले कोरोना जांच की रिपोर्ट अभी तक उन्हें नहीं मिली है।

- Advertisement -
sikkim-ad

विधायक उस रिपोर्ट के आने तक का इंतजार कर रही हैं।

अगर उस जांच में भी कोरोना संक्रमण का रिपोर्ट नेगेटिव आता है, तो वे सोमवार से क्षेत्र दौरे का कार्यक्रम शुरू कर सकती हैं।

बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने विधायक अंबा प्रसाद भुरकुंडा गई थी।

इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी थी। उन्हें चक्कर आने लगा था, जिसकी वजह से आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।

Share This Article