हरिद्वार: निरंजनी अखाड़े के स्वामी आनंद गिरी महाराज ने कहा है गंगा सेना कुंभ मेले में बीस देशों के राजदूतों को कुंभ दर्शन कराने में निर्णायक निभाएगी।
गंगा सेना के अध्यक्ष स्वामी आनंद गिरी महाराज ने कहा कि बीस देशों के राजदूतों को कुंभ दर्शन का न्योता दिया गया है।
उसे सभी ने स्वीकार कर लिया है।
उन्होंने कहा कि यह पहला मौका होगा जब गंगा सेना अपने नेतृत्व में लगभग 20 देशों के राजदूतों को कुंभ दर्शन कराएगी।
उन्होंने कहा कि सभी राजदूत हरिद्वार कुंभ में डुबकी लगाएंगे।
हवन करेंगे और परिवारों के साथ विशेष पूजा में भाग लेंगे। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का आशीर्वाद लेंगे।
जल्द ही इन सभी राजदूतों के आने का समय और दिन तय किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के होटल संग्रीला में हुई राजदूतों के साथ बैठक में सभी को कुंभ का निमंत्रण दिया गया।
सभी ने सपरिवार कुंभ में शामिल होने की इच्छा जताई।