शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज परिसर से एंबुलेंस की चोरी, फिर…

इसके बाद चोरी की जानकारी होते ही सक्रिय हुई 108 की टीम ने एंबुलेंस के रामगढ़ से बोकारो रोड में जाने की पुष्टि की

News Update
1 Min Read

Ambulance stolen from Sheikh Bhikhari Medical College : हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज (Sheikh Bhikhari Medical College) अस्पताल परिसर से मंगलवार की देर रात करीब 1 बजे चोरों ने एंबुलेंस चोरी (Ambulance stolen) कर ली। मिली जानकारी के लिए एंबुलेंस ट्रॉमा सेंटर के पास ही खड़ी थी जहां से चोरों ने एंबुलेंस की चोरी कर ली।

इसके बाद चोरी की जानकारी होते ही सक्रिय हुई 108 की टीम ने Ambulance के रामगढ़ से बोकारो रोड में जाने की पुष्टि की।

आरोपी से पुलिस कर रही थी पूछताछ

जिसके बाद इसकी सूचना गोमिया थाना पुलिस को दी। सुबह सूचना के आलोक में तैनात गोमिया थाना की पुलिस ने वाहन को बरामद करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार युवक लोहसिंघना थाना क्षेत्र के न्यू एरिया निवासी नीरज कुमार है। गोमिया थाना में आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही थी।

Share This Article