अमेरिका और ब्रिटेन ने ईरान पर लगाए नए प्रतिबंध, पश्चिम एशिया में युद्ध की स्थिति…

Central Desk
2 Min Read

Iran’s Unprecedented attack on Israel: इजराइल (Israel) पर ईरान के अभूतपूर्व हमले से पश्चिम एशिया में युद्ध की स्थिति बनने की आशंका बढ़ने के बीच America और Britain ने बृहस्पतिवार को ईरान पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं।

अमेरिका में वित्त मंत्रालय के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय ने इस कार्रवाई में Iran में 16 लोगों और दो संस्थानों को लक्षित किया है, जो 13 अप्रैल को इजराइल पर हुए हमले में इस्तेमाल किए गए ड्रोन को चलाने वाले इंजन के उत्पादन से जुड़े हैं।

अमेरिका और ब्रिटेन ने ईरान पर लगाए नए प्रतिबंध, पश्चिम एशिया में युद्ध की स्थिति…  America and Britain have imposed some sanctions on Iran on Thursday amid increasing fears of a war situation in West Asia due to Iran's unprecedented attack on Israel.

 

वहीं, ब्रिटेन ईरान के ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइल उद्योगों (Ballistic Missile Industries) से जुड़े कई ईरानी सैन्य संस्थानों, व्यक्तियों और निकायों को निशाना बना रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अमेरिकी वित्त मंत्री जैनेट येलेन ने एक बयान में कहा, ‘‘हम आने वाले दिनों और सप्ताहों में ईरान की कार्रवाइयों के जवाब में अपनी पाबंदियां लागू करते रहेंगे।’’

अमेरिका के अधिकारियों ने इस सप्ताह चेतावनी दी थी कि वे क्षेत्र में ईरान की गतिविधियों के जवाब में और भविष्य में हमलों को रोकने के लिए नई पाबंदियों पर विचार कर रहे हैं।

अमेरिका और ब्रिटेन ने ईरान पर लगाए नए प्रतिबंध, पश्चिम एशिया में युद्ध की स्थिति…  America and Britain have imposed some sanctions on Iran on Thursday amid increasing fears of a war situation in West Asia due to Iran's unprecedented attack on Israel.

अमेरिकी सांसद ऐसे विधेयक पर जोर दे रहे हैं जो ईरान और उसके नेताओं पर आर्थिक दंड लगाता हो।

गत रविवार तड़के इजराइल पर ईरान का हमला इस महीने की शुरुआत में सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर इजराइली हमले के जवाब में किया गया।

इजराइल के सैन्य प्रमुख ने सोमवार को कहा कि उनका देश ईरानी हमले का जवाब देगा, जबकि वैश्विक नेताओं ने जवाबी कार्रवाई नहीं करने की सलाह दी ताकि हिंसा का सिलसिला आगे नहीं बढ़े।

यूरोपीय संघ (EU) के नेताओं ने भी बुधवार को संकल्प व्यक्त किया कि वे ईरान पर प्रतिबंध बढ़ाएंगे।

अमेरिका और ब्रिटेन ने ईरान पर लगाए नए प्रतिबंध, पश्चिम एशिया में युद्ध की स्थिति…  America and Britain have imposed some sanctions on Iran on Thursday amid increasing fears of a war situation in West Asia due to Iran's unprecedented attack on Israel.

EU के विदेश नीति प्रमुख जोसफ बोरेल (Joseph Borrell) ने कहा कि EU की प्रणालियों की मौजूदा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा और इनका विस्तार करके तेहरान के विरुद्ध कदम उठाया जाएगा ताकि Israel पर भविष्य में हमले नहीं हों। उन्होंने यह भी कहा कि Israel को भी संयम बरतना होगा।

Share This Article