वॉशिंगटन : PM Narendra Modi की 22 जून से शुरू हो रही यात्रा से पहले ह्वाइट हाउस (White House) ने सोमवार को कहा कि भारत के साथ अमेरिका (America) की महत्वपूर्ण रक्षा साझेदारी और क्वाड के अंदर बेहतरीन सहयोग है।
White House में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के राणनीतिक संचार सम्वयक जॉन किर्बी (John Kirby) ने कहा, अमेरिका की भारत के साथ एक महत्वपूर्ण रक्षा साझेदारी है और हिंद-प्रशांत क्षेत्र (Indo-Pacific region) में क्वाड के अंदर शानदार सहयोग है।
Kirby ने एक सवाल के जवाब में कहा
Kirby ने एक सवाल के जवाब में कहा, मुझे विश्वास नहीं है कि राजकीय यात्रा के लिए पूरा एजेंडा तैयार लिया गया है, लेकिन हम प्रधानमंत्री मोदी के यहां आने को लेकर उत्साहित हैं।
मोदी की 21-24 जून तक अमेरिका यात्रा के दौरान GE-414 इंजन के भारत में निर्माण पर मुहर लगनी तय मानी जा रही है।
प्रमुख रक्षा सौदों की उम्मीद
प्रमुख रक्षा सौदों की भी उम्मीद है जिनमें 30 MQ-9B सशस्त्र ड्रोन (AArmed Drone) खरीदने के लिए दोनों देशों के बीच 22,000 करोड़ रुपये का अनुमानित समझौता शामिल है।
खबरों के मुताबिक, क्षेत्र में चीन की बढ़ती मुखर गतिविधियों के बीच मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन हिंद-प्रशांत और समुद्री सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
दोनों नेता चार पक्षीय सुरक्षा संवाद के जुड़ाव को बढ़ाने और मजबूत करने के अवसरों का भी पता लगाएंगे।