Debt ceiling Bill: डेट सीलिंग बिल (Debt Ceiling Bill) को लेकर चल रही बातचीत का फैसला अमेरिकी संसद ने कर दिया है। अब अमेरिका डिफॉल्ट (Default) होने के खतरे से बच गया है।
बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस ने डेट सीलिंग बिल को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद सिर्फ अमेरिका से ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से बड़ा खतरा टल गया है। साथ ही ग्लोबल इकोनॉमी (Global economy) को होने वाले संभावित नुकसान से भी राहत मिल गई है।
अब सबकी निगाहें उच्च सदन सीनेट पर
अब सभी की निगाहें अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट पर है। यहां से मंजूरी मिलने के बाद अमेरिका के लिए रास्ता पूरा साफ हो जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने सीनेट से अपील की है वो जल्द से जल्द वोट करें और इस बिल हो पास करें।
इससे पहले डेट क्राइसिस पर बाइडन एडमिनिस्ट्रेशलन और मैक्कार्थी (Biden Administration and McCarthy) के बीच डेट सीलिंग को लेकर मतभेद खत्म हो गए थे और सहमति बनी थी।
अमेरिकी संसद के निचले सदन में पास
जानकारी के अनुसार अमेरिकी संसद के निचले सदन में डेट सीलिंग (Debt Ceiling) के फेवर में 314 वोट पड़े और विरोध में 117 वोट आए। अमेरिकी संसद के निचले सदन से पास होने के बाद से उच्च सदन सीनेट के पास भेजा जाएगा।
जो बाइडन ने कहा कि यह कदम अमेरिका को Default होने के खतरे से बचाया गया है। अगर सीनेट (Senate) से भी बिल पास हो जाता है तो दो साल के लिए अमेरिका की Date Limit में इजाफा हो जाएगा।