अमेरिकी अभिनेता रिचर्ड राउंडट्री का निधन

मैकमिन ने कहा है कि 1971 में रिलीज फिल्म शाफ्ट ने राउंडट्री को 29 साल की उम्र में स्टार बना दिया। यह अमेरिका के इतिहास में पहली ब्लैक्सप्लिटेशन फिल्म थी

News Aroma Media
1 Min Read

लॉस एंजिल्स: अमेरिका के लोकप्रिय अभिनेता रिचर्ड राउंडट्री  का मंगलवार को यहां उनके घर पर निधन (Richard Roundtree Death) हो गया। उन्होंने 81 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली।

रिचर्ड के प्रबंधक पैट्रिक मैकमिन ने कहा कि वह अग्नाशय के कैंसर से जूझ रहे थे। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।

मैकमिन ने कहा….

मैकमिन (McMinn) ने कहा है कि 1971 में रिलीज फिल्म शाफ्ट ने राउंडट्री को 29 साल की उम्र में स्टार बना दिया। यह अमेरिका के इतिहास में पहली ब्लैक्सप्लिटेशन फिल्म थी।

उन्होंने इस फिल्म में प्राइवेट जासूस (Private Detective) की भूमिका निभाई। उनकी कुछ यादगार फिल्में हैं-शाफ्ट्स बिग स्कोर और शाफ्ट इन अफ्रीका।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply