Indian Astronaut Sunita Williams Ready for Third Journey: साइंस और Technology की दुनिया के लिए बड़ी खबर। भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) 6 मई को अपनी तीसरी अंतरिक्ष यात्रा पर जाएंगी।
वो बोइंग के स्टारलाइनर कैलिप्सो मिशन (Starliner Calypso Mission) का हिस्सा होंगी। अमेरिका स्पेस एजेंसी नासा के मुताबिक, मिशन के लिए 2 सीनियर साइंटिस्ट बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स को चुना गया है।
कोरोना के कारण टल गया था मिशन
फिलहाल सुनीता बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट पर Crew Flight Test मिशन के पायलट की ट्रेनिंग ले रही है। बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट को 6 मई को रात 10 बजकर 34 मिनट पर एलायंस एटलस वी रॉकेट पर लॉन्च किया जाएगा। इस मिशन के लिए नासा की मदद ली गई है।
दो हफ्ते तक ISS में रहेंगे
अमेरिका स्पेस एजेंसी गुरूवार को स्पेसक्राफ्ट के बारे में पूरी जानकारी साझा करेगी। स्पेस एजेंसी के मुताबिक, स्पेसक्राफ्ट को फ्लोरिडा के Cape Canaveral Space Force Station के Space Launch Complex-41 से लॉन्च किया जाएगा।
दोनों यात्री दो हफ्ते तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में रहेंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
दरअसल, पहले यह Spacecraft जुलाई 2022 में रवाना होने वाला था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे एक साल के लिए टाल दिया गया था। अब यह मिशन कामयाबी के साथ आगे बढ़ेगा।