न्यूयॉर्क: अमेरिका (America) के महानतम संगीतकार और जैज सैक्सोफोनिस्ट (Jazz Saxophonist) वेन शॉर्टर (Wayne Shorter) का 89 वर्ष की आयु में गुरुवार को लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में निधन हो गया। उनके करीब एलिस किंग्लसे ने मीडिया को यह जानकारी दी।
न्यू जर्सी के नेवार्क में 25 अगस्त, 1933 को जन्मे शेन ने किशोरावस्था (Adolescence) में सैक्सोफोन बजाना शुरू कर दिया था। इससे पहले वेन शॉर्टर अपने भाई के साथ मिलकर B-Bop बजाया करते थे। बी-बॉप भी एक तरह का जैज म्यूजिक है।
डेविस के साथ उन्होंने चार साल तक काम किया
वेन शॉर्टर ने 1956 में न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय (New York University) से संगीत की शिक्षा ग्रहण की। उन्होंने सेना में दो साल का समय व्यतीत किया। यहां उन्हें जैज पियानोवादक होरेस सिल्वर (Horace Silver) के साथ काम करने का मौका मिला।
वर्ष 1964 में वेन शॉर्टर ने ट्रम्पेयर डेविस के ग्रुप में शामिल होने के लिए आर्ट ब्लेकी के जैज मेसेंजर्स ग्रुप (Jazz Messengers Group) को अलविदा कहा था।
डेविस के साथ उन्होंने चार साल तक काम किया। इस दौरान उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिली। डेविस ने अपनी आत्मकथा में वेन को रियल कंपोजर बताया है।