अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने निर्मला सीतारमण से की बात

News Aroma Media
1 Min Read

वॉशिंगटन: अमेरिका की वित्त मंत्री (ट्रेजरी सेक्रेट्री) जेनेट येलेन ने भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से फोन पर बात की है।

इस दौरान उन्होंने कोरोना से लड़ने में भारत की भूमिका की सराहना की है। साथ ही वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण पर भी बात की।

इस साल जनवरी में येलेन के पदभार संभालने के बाद पहली बार उन्होंने सीतारमण से बात की है। इस दौरान उन्होंने कोरोना से उबरने में वैश्विक सहयोग पर अपना मंतव्य भी जाहिर किया।

इसके साथ-साथ येलेन ने कोरोना महामारी से लड़ने में एक महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में भारत की भूमिका की सराहना भी की। उन्होंने यह भी कहा कि वह द्विपक्षीय और बहुपक्षीय रूप में सीतारमण को सहयोग करने के लिए तत्पर हैं।

इसके बाद भारत की वित्त मंत्री सीतारमण ने ट्वीट करके भी कहा है कि आज उनकी येलेन के साथ बात हुई और उन्होंने वैश्विक प्रयासों में भारत की सराहना की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सीतारमण ने अमेरिका के कोरोना राहत योजना की सराहना भी की। दोनों जी-20 सहित विभिन्न बहुपक्षीय मंचों पर आर्थिक और रणनीतिक सहयोग के माध्यम से मिलकर काम करने के लिए सहमत हुए हैं।

Share This Article