विदेश

सोशल मीडिया पर अमेरिका के नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट ट्रंप ने कमला हैरिस पर कसा तंज कहा…

President Trump took a Dig at Kamala Harris: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपनी ऐतिहासिक जीत से बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए डेमोक्रेट पार्टी की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस पर तंज कसा है।

ट्रंप ने लिखा, मैं हैरान हूं कि 2020 के राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में जिन्होंने जमकर प्रचार किया और रिकॉर्ड चुनावी चंदा जुटाया, आज उनके पास कुछ भी नहीं बचा है। वह कंगाल हो गई हैं।

ट्रंप के इस बयान से उनके विरोधी डेमोक्रेट पार्टी और कमला हैरिस (Democrat Party and Kamala Harris) पर निशाना साधा गया है। कमला हैरिस ने 2020 के चुनाव प्रचार के लिए लगभग एक अरब डॉलर का फंड जुटाया था।

रिपोर्टों के मुताबिक, चुनावी अभियान के दौरान डेमोक्रेट पार्टी ने इस फंड को बेतहाशा खर्च किया, लेकिन हार के बाद पार्टी के भीतर वित्तीय संकट उभरने लगा है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कमला हैरिस और डेमोक्रेट पार्टी पर करीब दो करोड़ डॉलर का कर्ज चढ़ गया है।

धन की स्थिति को बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया

डोनाल्ड ट्रंप ने इस मुद्दे पर कमला हैरिस की मदद करने का दावा करते हुए पोस्ट में कहा, हमारे पास पर्याप्त पैसा है और हम इस कठिन समय में कमला की सहायता करना चाहते हैं।

ट्रंप ने अपनी पार्टी की वित्तीय स्थिति पर भी जोर देते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उनकी सबसे बड़ी संपत्ति ‘अर्न मीडिया’ थी, जिस पर उन्हें बहुत ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ी।

इसके अलावा, ट्रंप ने आरोप लगाया कि डेमोक्रेट पार्टी ने अपने चुनावी अभियान में कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई और पैसे बेतहाशा खर्च किए। एक पूर्व डेमोक्रेट नेता ने कहा, हमने बेवकूफों की तरह पैसे खर्च किए और हमारे पास कोई रणनीति नहीं थी।

वहीं, हार के बाद डेमोक्रेट पार्टी (Democrat Party) में फंड के इस्तेमाल को लेकर आलोचनाओं का दौर जारी है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि 16 अक्टूबर तक कमला हैरिस के पास 11.8 करोड़ डॉलर का फंड बचा था, लेकिन यह भी बताया गया कि उनके पास कर्ज के अलावा और कोई स्पष्ट आर्थिक स्थिति नहीं थी। डोनाल्ड ट्रंप का यह पोस्ट डेमोक्रेट पार्टी की वित्तीय असमंजस और चुनावी रणनीति की विफलता को उजागर करता है, वहीं उन्होंने अपनी पार्टी के धन की स्थिति को बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker