बढ़ती महंगाई के बीच तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं को दी मामूली राहत, कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम

बढ़ती महंगाई के बीच तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं को मामूली राहत दी है। तेल कंपनियों (Oil Companies) की ओर से रविवार को जारी नई कीमत के मुताबिक राजधानी पटना

Central Desk
2 Min Read
#image_title

Petrol-Diesel Price in Bihar : बढ़ती महंगाई (Rising Inflation) के बीच तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं को मामूली राहत दी है। तेल कंपनियों (Oil Companies) की ओर से रविवार को जारी नई कीमत के मुताबिक राजधानी पटना (Patna) में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) में 12 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है।

वहीं, डीजल की कीमत (Diesel Price) में भी 11 पैसे प्रति लीटर की राहत दी गई है।

बढ़ती महंगाई के बीच तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं को दी मामूली राहत, कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम- Amid rising inflation, oil companies gave minor relief to consumers, petrol and diesel prices reduced

पटना में पेट्रोल 107.42 रुपये प्रति लीटर

तेल कंपनियों की ओर से रविवार को जारी नई कीमत के मुताबिक राजधानी Patna में पेट्रोल की कीमत में 12 पैसे की कमी के बाद एक लीटर Petrol की कीमत 107.42 रुपये हो गई है।

वहीं, एक लीटर Diesel की कीमत में 11 पैसे की कमी के बाद ग्राहकों को 94.21 रुपये चुकाने पड़ेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

बढ़ती महंगाई के बीच तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं को दी मामूली राहत, कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम- Amid rising inflation, oil companies gave minor relief to consumers, petrol and diesel prices reduced

लगातार दो दिनों तक किया था इजाफा

इससे पहले Petrol की कीमत में लगातार दो दिनों तक इजाफा किया गया था। हालांकि, तब दोनों दिन 6-6 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। यानी दो दिन में जो पेट्रोल की कीमत में इजाफा हुआ था, वह रविवार को एक दिन की कमी में ही बराबर हो गया है।

वहीं, डीजल की कीमत में भी पिछले दो दिनों में 5 पैसे और 6 पैसे का इजाफा किया गया था, जो अब 11 पैसे की कमी के साथ ही पिछले दो दिन के इजाफे के प्रभाव को खत्म कर दिया है।

बढ़ती महंगाई के बीच तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं को दी मामूली राहत, कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम- Amid rising inflation, oil companies gave minor relief to consumers, petrol and diesel prices reduced

अपने इलाके का रेट ऐसे करें चेक

आपको बता दें कि तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी करती है। आप अगर अपने इलाके की कीमत पता करना चाहते हैं तो, इन कंपनियों की कीमत पता करने संबंधित स्मार्टफोन ऐप के जरिए भी आप रेट का पता लगा सकते हैं।

BPCL का ‘स्मार्टड्राइव’ ऐप है। वहीं, आईओसी की ओर से ‘ईंधन@आईओसी’ ऐप जारी किया गया है। इसके अलावा HPCL ने ‘माई एचपीसीएल’ ऐप जारी किया है। इन ऐप्स के जरिए प्रति दिन आप अपने इलाके की पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं।

TAGGED:
Share This Article