नई दिल्ली: भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) इन दिनों श्रीनगर से गुजर रही है। श्रीनगर में इस वक्त 3 डिग्री की कड़कती ठंड पड़ रही है और इस बीच भी Rahul Gandhi पहले की तरह ही केवल एक T-shirt में ही Walk करते दिखे।
वहीं उनका साथ देने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला (Umar Abdullah) भी टी-शर्ट में पहुंचे।
राज्य का दर्जा छीना नहीं जाना चाहिए था
इससे पहले उमर अब्दुल्ला ने 370 को लेकर कहा कि हमसे राज्य का दर्जा छीना नहीं जाना चाहिए था। 370 की लड़ाई हम अदालत में लड़ेंगे। 8 साल से यहां चुनाव नहीं हुए हैं।
ये (BJP) चाहते हैं कि हम विधानसभा चुनाव के लिए भीख मांगे लेकिन हम भिखारी नहीं हैं। हम चुनाव के लिए हाथ नहीं फैलाएंगे।
सर्जिकल स्ट्राइक से झाड़ा पल्ला
वहीं, उमर अब्दुल्ला ने सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) पर कांग्रेस की ओर से उठाए जा रहे सवाल पर पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि उनकी पार्टी ने कभी भी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल नहीं उठाए हैं।
ना ही भविष्य में उठाएंगे। कांग्रेस (Congress) में जो हो रहा है, यह उनका आंतरिक मामला है।