अमीषा पटेल और शिकायतकर्ता के बीच चेक बाउंस मामले में समझौता, 5 किस्तों में..

Central Desk

Amisha Patel Cheque Bounce Case: चेक बाउंस के मामले में फिल्म अभिनेत्री Amisha Patel के खिलाफ रांची में चल रहा केस शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलझ गया।

अमीषा पटेल (Amisha Patel) और शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह के बीच अदालत की मध्यस्थता में समझौता हो गया।

अमीषा पटेल और शिकायतकर्ता के बीच चेक बाउंस मामले में समझौता, 5 किस्तों में.. 

Settlement between Ameesha Patel and complainant in check bounce case, in 5 installments..

इसके तहत फिल्म अभिनेत्री शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह को पांच किस्तों में 2.75 करोड़ रुपए का भुगतान करने पर सहमत हो गईं। उनकी ओर से पहली किस्त के तौर पर 20 लाख रुपये का चेक शिकायतकर्ता को सौंप दिया गया।

रांची में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्ष Video Conferencing के जरिए जुड़े। हाईकोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने दोनों पक्ष से बात की।

अमीषा पटेल और शिकायतकर्ता के बीच चेक बाउंस मामले में समझौता, 5 किस्तों में.. 

Settlement between Ameesha Patel and complainant in check bounce case, in 5 installments..

समझौते के मुताबिक अमीषा दूसरी किस्त में 50 लाख, तीसरी में 70 लाख, चौथी में 62 लाख और अंतिम किस्त में 31 जुलाई 2024 को 62 लाख रुपए का भुगतान करेंगी। इसके चेक भी उनकी ओर से दे दिए गए।

यह मामला वर्ष 2018 का है। रांची के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने Ameesha Patel के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि म्यूजिक मेकिंग के नाम पर Ameesha Patel ने उनसे 2.50 करोड़ रुपये लिए थे।

पैसे लेने के बाद भी उन्होंने म्यूजिक मेकिंग की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। इसके साथ ही अमीषा पटेल पर फिल्म ‘देसी मैजिक’ बनाने के नाम पर भी अजय सिंह से 2.50 करोड़ रुपए ऐंठने का आरोप लगाया गया था।

अमीषा पटेल और शिकायतकर्ता के बीच चेक बाउंस मामले में समझौता, 5 किस्तों में.. 

Settlement between Ameesha Patel and complainant in check bounce case, in 5 installments..

दोनों के बीच जो कांट्रैक्ट हुआ था, उसके अनुसार जब फिल्म जून 2018 में रिलीज नहीं हुई तो अजय ने अमीषा से पैसे की मांग की।

काफी टालमटोल के बाद अक्टूबर 2018 में 2.50 करोड़ एवं 50 लाख रुपए के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए। इस मामले में Ameesha Patel को उपस्थिति के लिए कई बार समन जारी हुआ था। इसके बावजूद वह अदालत में खुद या अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित नहीं हो रही थीं।

वारंट जारी होने के बाद बीते साल 19 जून को उन्होंने सिविल कोर्ट में सरेंडर किया था। सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें 10 हजार के दो बेल बांड पर जमानत दे दी थी।