रांची: ढाई करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल (Amisha Patel) कोर्ट के निर्देशानुसार आज उपस्थित नहीं हो सकीं।
कोर्ट की ओर से उपस्थित होने का एक और मौका दिया गया है।
सिविल जज सीनियर डिवीजन डीएन शुक्ला (Civil Judge Senior Division DN Shukla) की कोर्ट में बुधवार को अमीषा पटेल की सशरीर उपस्थिति से छूट संबंधी आवेदन पर स्वीकृति प्रदान करते हुए 10 जुलाई को अगली सुनवाई में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया है।
अमीषा पटेल की ओर से कोर्ट में व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट का आग्रह करते हुए CRPC की धारा 317 के तहत आवेदन दाखिल किया गया था।
जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए सुनवाई की अगली तिथि 10 जुलाई तय की।
नवंबर 2018 का है मामला
गौरतलब है कि अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह ने 17 नवंबर 2018 को CJM कोर्ट में केस किया था।
आरोप है कि म्यूजिक मेकिंग (Music Making) के नाम पर अमीषा पटेल ने अजय कुमार सिंह से ढाई करोड़ रुपये लिये, लेकिन राशि लेने के बाद म्यूजिक मेकिंग की दिशा में कदम नहीं उठाया।
Amisha Patel पर फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर अजय सिंह से ढाई करोड रुपये ऐंठने का आरोप है।
एकरारनामा के अनुसार जब फिल्म जून 2018 में रिलीज नहीं हुई तो अजय ने पैसे की मांग की।
टालमटोल के बाद अक्तूबर 2018 में ढाई करोड़ एवं 50 लाख रुपए के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए।
इसके बाद अजय सिंह ने मुकदमा किया।