रोची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई और गिरफ्तारी के बाद कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल (Amit Agarwal) ने सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दायर की है। चीफ जस्टिस यूयू ललित (Justice UU Lalit) की खंडपीठ में अंतरिम राहत की गुहार लगाई है।
सोमवार को सुनवाई होगी। उनके खिलाफ हाईकोर्ट (High Court) में शिव शंकर शर्मा ने याचिका दायर की है, जिसमें शेल कंपनियों में पैसा निवेश करने का आरोप लगाया है।
इसी मामले में अमित का नाम केस से हटाने के नाम पर अधिवक्ता राजीव कुमार को अमित ने 50 लाख के साथ गिरफ्तार कराया था। इसी मामले में ED ने अमित को गिरफ्तार किया है।