अमित शाह ने की बैठक, डोभाल सहित खुफिया एजेंसियों के प्रमुख रहे मौजूद

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली:  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षा स्थिति और अन्य मुद्दों पर गुरुवार को एनएसए अजीत डोभाल, रॉ प्रमुख सामंत गोयल, इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख अरविंद कुमार और गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की।

पिछले कुछ महीनों से कश्मीर में गैर-मुस्लिमों (Non Muslims) को निशाना बनाकर उनकी हत्या की जा रही है।

गृह मंत्री राज्य में सुरक्षा हालात पर चर्चा के लिए शुक्रवार को प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ उच्च स्तरीय बैठक करने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक आज की बैठक लगातार खराब होते हालात से जुड़ी है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में इलाकाई देहाती बैंक के प्रबंधक विजय कुमार की आतंकियों ने बैंक के अंदर घुसकर हत्या कर दी थी।

निशाना बनाकर की जा रही इन हत्याओं को लेकर राज्य की जनता खासकर कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) में रोष है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article