शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, तो भुगतना होगा यह भयंकर अंजाम…

लड़कियों का भरोसा टूट जाता है, और अपराधियों को कोई सजा नहीं मिलती, शायद इसलिए सरकार ने इसपर एक सख्त कानून बनाया है

News Aroma Media
5 Min Read

Law for Love Jihad : हमारे भारत में लालच देकर यौन संबंध बनाने का मामला (Sex Case) काफी बार सामने आया है। वह लालच कई बार शादी का होता है, तो कई बार नौकरी और प्यार (Job and Love) का।

जिसमें लड़कियां आसानी से फंस जाती हैं। और जब पार्टनर (Partner) धोका देने लगता है या धमकियाँ देता है तब जाकर उनकी आंखे खुलती हैं।

लड़कियों का भरोसा टूट जाता है, और अपराधियों को कोई सजा नहीं मिलती। शायद इसलिए सरकार ने इसपर एक सख्त कानून बनाया है।

क्या है ये कानून ये जानेंगे, उससे पहले कुछ ऐसे ताजा मामले देख लीजिए जहां पर लड़की को धोखा देकर उनका शारीरिक शोषण (Physical Torture) किया गया।

शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, तो भुगतना होगा यह भयंकर अंजाम…-If a physical relationship is made on the pretext of marriage, then you will have to face this terrible consequence.

- Advertisement -
sikkim-ad

नए कानून से लव जिहाद मामलों पर लगेगी रोक

नाम बदलकर धोखा देना और फिर शारीरिक संबंध (Physical Relationship) बनाने जैसे मामले पिछले कुछ समय में काफी ज्यादा बढ़े है। खासकर लव जिहाद के मामलों में काफी इजाफा हुआ है।

लव जिहाद यानी खुद को दूसरा धर्म का बताकर लड़की से दोस्ती करना, गलत नाम बताना और फिर उसके साथ यौन शोषण करना।

इस तरह के जितने भी केस अब तक दर्ज होते थे उनके लिए कोई कानून नहीं था। साधारण क्राइम (Simple Crime) की तरह ही उन मामलों को दर्ज किया जाता था, लेकिन अब नए प्रावधान के तहत ऐसे मामलों के लिए एक अलग कानून है।

शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, तो भुगतना होगा यह भयंकर अंजाम…-If a physical relationship is made on the pretext of marriage, then you will have to face this terrible consequence.

10 साल की सजा के प्रावधान

केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने लोकसभा में बिल पेश किया। इसके तहत महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ कानून शामिल थे जिनमें से एक ये भी था कि अगर पहचान छुपाकर या धोखा देकर किसी लड़की या महिला के साथ यौन संबंध बनाए जाते हैं तो ये कानून जुर्म होगा और इसके लिए 10 साल की सजा हो सकती है।

प्रस्तावित कानून भारतीय न्याय संहिता 2023 (Proposed Law Indian Judicial Code) के पांचवें हिस्से के सेक्शन 69 में इस तरह के अपराध का जिक्र है।

शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, तो भुगतना होगा यह भयंकर अंजाम…-If a physical relationship is made on the pretext of marriage, then you will have to face this terrible consequence.

देहरादून में यौन शोषण की खौफनाक घटना

देहरादून के राजपुर थाने में एक पढी लिखी लड़की ने शिकायत दर्ज करवाई। लड़की के प्राइवेट कंपनी (Private Company) में जॉब करती है। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात एक लड़के से हुई।

लड़के ने अपना नाम रौनित भल्ला (Raunit Bhalla) बताया और खुद को एक प्रॉपर्टी डीलर बताया। दोनों के बीच दोस्ती हुई, प्यार हुआ, शारीरिक संबंध बने, लेकिन बाद में लड़की को पता चला कि लड़के का असली नाम फैजल मलिक तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। फैजल ने इस लड़की से दोस्ती के दौरान 5 लाख रुपये भी ऐंठे लिए।

फैजल ने अपनी मां और परिवार के दूसरे लोगों से भी इस लड़की मुलाकात करवाई थी और वो भी खुद को हिंदू बताते रहे।

कई महीनों तक ये इस लड़की को गलत पहचान बनाकर धोखा देते रहे और फिर धर्म परिवर्तन करके शादी का दबाव बनाने लगे। अब फैजल मलिक और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज हो गया है।

शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, तो भुगतना होगा यह भयंकर अंजाम…-If a physical relationship is made on the pretext of marriage, then you will have to face this terrible consequence.

नागालैंड की महिला का यौन शोषण

नागालैंड (Nagaland) से ताल्लुक रखने वाली एक लड़की ने दो महीने पहले भोपाल में एक लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

इस लड़की के आरोप है कि विदिशा का रहने वाला कृष्ण पाल नाम का एक लड़का शादी का झांसा देकर पिछले दो साल से उसके साथ शारीरिक संबंध (Physical relationship) बना रहा था।

जब भी वो शादी की बात करती वो टालता जाता। इस दौरान कृष्णपाल (Krishnapal) ने उसके जेवर और पैसे ही उससे ले लिए।

लड़के की मां भी इस खेल में उसके साथ थी। जब कई बार बोलने के बाद भी लड़के ने शादी नहीं की तो आखिरकार लड़की ने शिकायत दर्ज करवाई।

शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, तो भुगतना होगा यह भयंकर अंजाम…-If a physical relationship is made on the pretext of marriage, then you will have to face this terrible consequence.

ग्रेटर नोएडा में विधवा महिला का रेप

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में भी एक महिला ने यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया।

इस महिला ने एक जिम ट्रेनर (Gym Trainer) के खिलाफ नाम बदलकर उसके साथ दोस्ती करने और फिर उसकी अश्लील CD बनाने के आरोप लगाए हैं।

आरोपी का नाम हारुन खाने है, लेकिन महिला के मुताबिक वो हिंदू बनकर उससे मिला था। उसकी अश्लील सीडी (Porn CD) बनाने के बाद हारुन ने ब्लैकमेल करके उससे 15 लाख भी ऐंठ लिए।

Share This Article