Amit Shah Road Show: लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah Road Show) दूसरी बार झारखंड दौरे पर आए हैं। रांची में रोड शो में हिस्सा ले रहे हैं। रांची के चुटिया स्थित इंदिरा गांधी चौक से रोड शो की शुरुआत हुई है। रोड शो के मार्ग में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। बैरिकेडिंग किनारे बड़ी संख्या में लोग खड़े हैं। बता दें कि 3 मई के शाम को रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रोड शो में शामिल हुए थे। रांची बीजेपी की ओर से संजय सेठ चुनाव मैदान में हैं।
अमित शाह के रोड शो(Amit Shah Road Show )में चुटिया में दिख रही बनारस की गंगा आरती की झलक
अमित शाह के रोड शो में चुटिया में बनारस की गंगा आरती की झलक दिख रही है।
अमित शाह के काफिले के आगे चल रहे कलाकार, नृत्य-गीत से बांध रहे समां
अमित शाह के रोड शो के दौरान काफिले के आगे कलाकार नाचते-गाते चल रहे हैं।
अमित शाह के 1.5 किमी लंबे रोड शो के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गृह मंत्री अमित शाह के चुटिया में रोड शो चुटिया के इंदिरा गांधी चौक से लेकर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चौक तक है। यह पूरा इलाका करीब 1.5 किलोमीटर का है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
अमित शाह का रोड शो शुरू, उमड़ा जनसैलाब
अमित शाह का रोड शो शुरू हो गया है। इस दौरान सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा।