‘The Kashmir Files’ की टीम से मिले अमित शाह, कहा- सत्य का निर्भीक निरूपण है फिल्म

News Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को ‘द कश्मीर फाइल’ फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि यह सत्य का निर्भीक निरूपण है और ऐसी ऐतिहासिक गलतियों की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए समाज को जागरूक करने का काम करेगी।

शाह ने अपने आवास पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों से मुलाकात की। शाह से हुई मुलाकात में फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

शाह ने ट्वीट कर कहा, “ द कश्मीर फाइल की टीम के साथ भेंट की। अपने ही देश में अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए कश्मीरी पंडितों के बलिदान, असहनीय पीड़ा और संघर्ष की सच्चाई इस फिल्म के माध्यम से पूरी दुनिया के सा…

Share This Article