अमित शाह ने शरद यादव के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Digital News
2 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव (Sharad Yadav) के निधन पर राजनीतक जगत (Political World) में शोक की लहर है।

हर बड़ा नेता शरद यादव को नमन कर श्रद्धांजलि दे रहा है। इसी मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी शरद यादव के घर जाकर उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी।

अमित शाह ने शरद यादव के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी

अमित शाह ने इसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि शरद यादव का निधन देश और देश की राजनीति (Politics) के लिए अपूरणीय क्षति है।

उन्होंने अपने पूरे जीवन में पिछड़ों और आम लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाया। ईश्वर उनके परिवारजनों और समर्थकों को इस क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

- Advertisement -
sikkim-ad

अमित शाह ने शरद यादव के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी

शरद यादव ने राजनीति में अपना बहुमूल्य योगदान दिया- अमित शाह

इसके पहले अमित शाह ने एक ट्वीट कर कहा कि शरद यादव जी के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। शरद यादव ने दशकों तक बिहार व भारतीय राजनीति (Bihar & Indian Politics) में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

दु:ख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। शांति शांति।

अमित शाह ने शरद यादव के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी

गौरतलब है कि भारतीय राजनीति में करीब 50 साल तक सक्रिय रहे शरद यादव का 75 साल की उम्र में गुड़गांव के फोर्टिस मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (Fortis Medical Research Institute) में गुरुवार की रात नौ से दस बजे के बीच निधन हो गया।

TAGGED:
Share This Article