Haryana CM in Karnal: BJP सरकार के नौ साल पूरे होने पर हरियाणा के करनाल में अंत्योदय महासम्मेलन (Antyodaya Mahasammelan) का आयोजन किया गया।
इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे और उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।
हरियाणा का 58वां स्थापना दिवस
CM खट्टर ने कहा कि, कल ही हरियाणा का 58वां स्थापना दिवस (58th Foundation Day of Haryana) था और अभी 26 अक्टूबर को हमारी सरकार के 9 साल पूरे हुए।
उन्होंने मंच से गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के लिए कसीदे कढ़े और कहा कि पार्टी अध्यक्ष का दायित्व हो या फिर गृह मंत्री रहते हुए धारा 370,35 A को हटाना केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने हर जगह आपने ऐतिहासिक फ़ैसले लिए।
अपने देश की आजादी के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 562 रियासतों को भारत के संविधान के साथ जोड़ने का काम किया। बचा हुआ कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमित शाह द्वारा किया गया।
प्रदेश में पहले की सरकारों ने भाई भतीजावाद और क्षेत्रवाद (Nepotism and Regionalism) के लिए काम किया, लेकिन हमने भाई भतीजावाद और क्षेत्रवाद को ख़त्म कर प्रदेश के 2,80,00,000 लोगों के लिए काम किया।
हमने योजनाओं को तकनीक के साथ जोड़कर पात्र लाभार्थियों को उनका लाभ पहुंचाया। हरियाणा एक और हरियाणवी एक के सिद्धांत पर चलते हमने केवल अंतिम का उदय के सिंद्धात पर सरकार चलाई।
CM खट्टर ने कहा…
खट्टर (Khattar) ने कहा कि पहले की सरकार जनता को लूटती भी थी और कूटती भी थी, लेकिन प्रदेश के सभी प्रदेशवासियों को हमने परिवार का हिस्सा मान कर काम किया।
कॉस्ट बेस राजनीति ,करप्शन और क्राइम को हटाकर हमने प्रदेश से बुराई को ख़त्म करने का काम किया। स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा स्वाभिमान स्वावलंबन, सेवा,सुशासन के 7 s को हमारी सरकार ने सुनिश्चित किया।
पर्ची और खर्ची खत्म कर हमनें मिशन मेरिट (Mission Merit) चलाया, समाज के हर वर्ग से अपील कि बच्चों को केवल योग्य बनाएं,नौकरी का आधार केवल योग्यता को रखा। अपने संबोधन के दौरान CM ने बड़ी घोषणाएं भी की। उन्होंने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 2750 से बढ़ाकर 3000 करने की घोषणा की।