नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने, सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई)के कोविड रोधी टीके ‘कोविशील्ड’ की निर्माण यात्रा पर आधारित एक कॉफी टेबल पुस्तक का लोकापर्ण किया है। इस पुस्तक का शीर्षक “द शील्ड: कोविशील्ड” है और इसे प्रकाश कुमार सिंह ने लिखा है।
सिंह, सीरम इंस्टिट्यूट में सरकारी और नियामक मामलों के निदेशक हैं। शाह ने एसआईआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अदार पूनावाला की उपस्थिति में रविवार को पुस्तक का लोकार्पण किया।
प्रयोगशाला से शुरू होकर जनता तक पहुंचने की कोविशील्ड की यात्रा से पाठकों को अवगत कराना, इस किताब का उद्देश्य है अदार ने ट्वीट किया , “आज माननीय श्री अमित शाह से मुलाकात हुई और भारत में टीके के संबंध में हमारी नई परियोजनाओं के मसलों पर चर्चा हुई।
बैठक के दौरान उन्होंने ‘द शील्ड: कोविशील्ड’ नामक पुस्तक का लोकार्पण किया जो हमारे निदेशक प्रकाश कुमार सिंह द्वारा लिखी गई है। आपके मूल्यवान समय और दिशा निर्देश के लिए धन्यवाद।”
पुस्तक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य को उद्धृत किया गया है जिसमें उन्होंने कहा, “भारत में दुनिया के सबसे बड़े और तेजी से चलाया गया टीकाकरण अभियान भारतीय विज्ञान, उद्यम और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक शक्ति की जीत है।”
पुस्तक में, कंपनी के अध्यक्ष डॉ साइरस पूनावाला ने प्रधानमंत्री और भारत सरकार को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। कोविशील्ड टीके ने कोविड-19 महामारी के विरुद्ध लड़ाई में एक अहम हथियार की भूमिका निभाई है।