गंगटोक: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने (Home Minister) शुक्रवार को यहां राजभवन में सरदार वल्लभ भाई पटेल की (Sardar Vallabh Bhai Patel) प्रतिमा का अनावरण किया।
शाह एक दिवसीय दौरे पर (One Day Tour) आज सिक्किम पहुंचे हैं। यहां राजधानी में उनका जोरदार स्वागत किया गया।
शाह के मार्ग पर लगी प्रशंसकों की कतार
भाजपा प्रवक्ता (BJP spokesperson) संबित पात्रा ने ट्वीट कर (Tweet) कहा कि गृहमंत्री अमित शाह की (Amit Shah) गंगटोक यात्रा के दौरान सिक्किम ने उनका स्वागत किया।
ये दृश्य सिक्किम के लोगों के मूड और भाजपा के (BJP) लिए उनके अद्भुत प्यार और समर्थन को चित्रित करने के लिए पर्याप्त हैं।
अपने ट्वीट के (Tweet) साथ उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें शाह के मार्ग पर लगी प्रशंसकों की कतार देखी जा सकती है।