अमित शाह 11 अक्टूबर को बिहार के छपरा में किसानों को करेंगे संबोधित

News Aroma Media
1 Min Read

पटना: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) 11 अक्टूबर को Bihar पहुंच रहे हैं।

वह छपरा (Chapra) जिले में किसानों को संबोधित करेंगे। इससे पूर्व अमित शाह 22 सितबंर को पूर्णिया आए थे। यहां उन्होंने महारैली की थी।

12:00 बजे पहुंचेंगे सिताबदियारा

इस बार अमित शाह संपूर्ण क्रांति के प्रणेता जयप्रकाश नारायण (Jaiprakash Narayan) की जयंती पर 11 अक्टूबर को छपरा के सिताबदियारा पहुंच रहे हैं।

छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) के अनुसार केंद्रीय गृह और सहकारितामंत्री सुबह 10 बजे पटना एयरपोर्ट (Airport) पहुंचेंगे।

Patna से 11:15 बजे हेलीकॉप्टर से 12 बजे सिताबदियारा पहुंचेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

सिताब दियारा (Sitab Diara) में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद 2:30 बजे अमनौर पहुंचेंगे। यहां छपरा, सीवान और गोपालगंज जिला के सहकारिता से जुड़े किसानों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

संपूर्ण क्रांति के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सहकारिता से जुड़ी देशव्यापी योजना का सूत्रपात भी सिताबदियारा से होगा।

Share This Article