अमित शाह कल दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे जम्मू-कश्मीर

News Aroma Media
1 Min Read

श्रीनगर: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह आगामी अमरनाथ यात्रा (Pilgrimage to Amarnaath) की सुरक्षा तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू होगी।

बताया जा रहा है कि यह बैठक शुक्रवार को होगी, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अगले दिन गुफा मंदिर के दर्शन करने वाले हैं।

अमित शाह कल दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे जम्मू-कश्मीर Amit Shah will go on a two-day tour to Jammu and Kashmir tomorrow

बालटाल आधार शिविर का करेंगे दौरा

वहीं Amit Shah शनिवार को तीर्थयात्रियों (Pilgrims) के ठहरने और सुरक्षा के लिए की गई तैयारियों का जायजा भी करेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही बालटाल आधार शिविर का दौरा करेंगे।

जानकारी मिल रही है कि अपनी इस यात्रा के दौरान गृह मंत्री Amit Shah राजनीतिक दलों और नागरिक समाज के प्रतिनिधिमंडलों से भी मुलाकात करेंगे।

इस प्रतिनिधिमंडल में गुज्जर, बकरवलसंड और पहाड़ी समुदायों के लोग शामिल होंगे।

बता दें कि इस VVIP दौरे को देखते हुए सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

Share This Article