आंतकी हमले में मारे गए परिवार के लोगों से मिलेंगे अमित शाह

Digital News
2 Min Read
7 जनवरी को चाईबासा आयेंगे शाह

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) एक आतंकी हमले (Terrorists Attack) में सात लोगों की मौत के कुछ दिनों बाद जमीनी स्थिति की समीक्षा करने के लिए जम्मू-कश्मीर (J&K) के राजौरी (Rajouri) जिले का दौरा करने वाले हैं।

गृह मंत्री शाह उस स्थान का दौरा करने वाले हैं जहां राजौरी जिले के धंगरी में आतंकी हमला हुआ था और हमले में मारे गए नागरिकों के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम हैं।

राजौरी जिले के ऊपरी धंगरी गांव में आतंकवादियों (Terrorists) द्वारा दो बच्चों सहित नागरिकों की हत्या किए जाने के कुछ दिनों बाद गृह मंत्री की यात्रा हो रही है।

आतंकवादी नागरिकों के घरों में घुस गए उनकी पहचान की पुष्टि की और उन पर गोलियां चलाईं।

शाह दोपहर 1.30 बजे जम्मू लौटेंगे

गृह मंत्री सुबह 11.15 बजे जम्मू पहुंचकर 11.30 बजे हेलिकॉप्टर (Chopper) से जम्मू से राजौरी जाएंगे। वह दोपहर 12 बजे राजौरी पहुचंने और फिर आतंकी हमले की जगह का निरीक्षण करने और पीड़ितों के परिवारों से बातचीत करने के लिए धनगरी जाएंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

शाह दोपहर 1.30 बजे जम्मू लौटेंगे। इसके बाद वह दोपहर 2 बजे राजभवन जम्मू (Raj Bhavan Jammu) में नागरिक प्रशासन और सुरक्षा प्रतिष्ठान के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं।

Share This Article