कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल के दौरे पर हैं।
आज उनके हेलीकाॅप्टर में तकनीकी कमी आने से उनका झाड़ग्राम का दौरा निरस्त हो गया। बताया गया कि वे जनसभा को वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर सकते हैं।
भाजपा सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री शाह सोमवार को झाड़ग्राम की जनसभा में नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसकी वजह है कि उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खामी आ गई है।
प्रदेश भाजपा की ओर से आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में सोमवार दोपहर इस बारे में जानकारी दी गई है।
इसमें बताया गया है कि अपराह्न के समय अमित शाह यहां एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने वाले थे लेकिन उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खामी आ गई है।
इस वजह से वह झाड़ग्राम नहीं पहुंच पा रहे हैं। प्रदेश भाजपा की ओर से सोमवार दोपहर के समय जारी आधिकारिक बयान में बताया गया है कि फिलहाल बांकुड़ा के रानीबांध में भी उनकी जनसभा को लेकर संशय की स्थिति है।
हो सकता है वहां भी वर्चुअल जरिए से संबोधित करें।